बेरोजगारों के समर्थन में उतरा राजद कहा सरकार बना तो सबसे पहले रिक्त पदों पर करेंगे बहाली

नावकोठी बेगुसराय: प्रखण्ड क्षेत्र में बेरोजगारी और सरकारी संस्थानों के निजीकरण के खिलाफ कुछ स्वयंसेवी संगठनों एवं बेरोजगार युवा साथियों ने कल 9 सितम्बर रात 9 बजे सिर्फ 9 मिनट के लिए घर की लाइट बंद कर दीप, मोमबत्तियां और लालटेन जलाने का आह्वान किया है। इसी कड़ी में नावकोठी युवा राजद के नेताओं ने अपने घरो पर मोमबत्ती जलाते सरकार का विरोध किया है।

युवा राजद नेता मो इकबाल ने कहा कि बेरोज़गारों युवा साथियों की इस मुहिम में उनके साथ है। बहुत से व्यवसायी और छोटे व्यापार करने वालों का धंधा- रोजगार ठप हो गया है। सरकार द्वारा भर्ती लबंद कर दी गयी है । वर्षों से परीक्षा नहीं ली जा रही। नौकरियों और आवेदन फ़ॉर्म की फ़ीस के नाम पर सरकार ने अरबों रुपए वसूल कर पूँजीपतियों में बाँट दिया है । इसलिए ड़बल इंजन सरकार द्वारा थोपी गयी इस महामंदी और महाबेरोज़गारी के दौर में हम एकजुटता के साथ बेरोजगार मित्रों के साथ है। मौके पर मो. सलमान, मो. अहमद, मो अमजद, राजेश कुमार, रामानुज चौधरी, मो इरशाद राजकुमार तांती,अभिनव कुमार, मनीष यादव, कासिफ आलम ने भी सरकार का विरोध किया!