Nawkothi News : नावकोठी प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत महेशवारा में मुखिया अजय सहनी की अध्यक्षता में पंचायत के किसानों को बागवानी एवं तालाब निर्माण से संबंधित प्रदान संस्था के द्वारा प्रशिक्षण दिया गया। प्रदान संस्था के सिवचन्द्र के द्वारा आजिविका में वृद्धि एवं मनरेगा द्वारा संचालित योजनाएं, सघन बागवानी करने के तरीके जिससे उतना ही जमिन में लगातार लाभ मिलते रहे और नये तकनीक से खेती व तालाब से संबंधित योजनाओं को प्रोजेक्टर के माध्यम से बताया गया।
बागवानी में खेती,लेआउट,पौधे का चयन,पौधे का उपचार,सिंचाई,पौधे लगाने का विधी,बेहतर आमदनी के लिए योजना एवं मनरेगा के द्वारा मिलने वाले लाभ के बारे में बताया गया। वहीं अफसाना रोजी के द्वारा मछली पालन करने वाले किसानो के लिए सरकार से मिलने वाले लाभों के बारे में बताया गया एवं मछली पालन के गुर सिखाएं गए। मोके पर अभय कुमार, रवि कुमार विकास कुमार सहित अन्य किसान उपस्थित थ