मैट्रिक में प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण छात्र-छात्राओं को किया गया सम्मानित

नावकोठी (बेगूसराय) : प्रखण्ड क्षेत्र के डफरपुर पंचायत के बृन्दावन गांव में प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस सम्मान समारोह का आयोजन माँ गिरिजा देवी राजेन्द्र प्रसाद सिंह चेरिटेबल ट्रस्ट के द्वारा किया गया। हम बताते चले कि इस चेरिटेबल ट्रस्ट अध्यक्ष गणेश शंकर सिंह हैं ।इनके द्वारा लगभग 5 वर्ष प्रतिभा सम्मान समारोह का आजोयन किया जाता है इस ट्रस्ट में मैट्रिक परीक्षा में प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण होने वाले पंचायत के लगभग 50 छात्र एवं छात्राओं ,प्रशस्ति पत्र एवम मिठाई देकर सम्मानित किया गया।

इस प्रतिभा सम्मान समारोह अध्यक्षता पूर्व मुखिया महेन्द्र महतों द्वारा किया गया। वही मंच संचालन हर्षबर्धन कुमार के द्वारा किया गया।इस अवसर पर जवाहर कुमार ने कहा कि इस संस्था का मुख्य कार्य बच्चों का उत्त्साह बढ़ाना है।इस प्रतिभा सम्मान समारोह का मुख्य अतिथि बखरी विधानसभा के नवनिर्वाचन विधायक सूर्यकान्त पासवान थे। वही इस ट्रस्ट के अध्यक्ष गणेश शंकर सिंह के द्वारा नव निर्वाचित विधायक कौन वस्त्र देकर सम्मानित किया गया । वही विद्यायक ने बच्चों का उत्साह को बढ़ाते हुए कहा कि प्रयास करते रहना चाहिए फिर तो सफलता कदम चूमेगी ,उन्होंने कहा कि हम जनता के लिए बने इसलिए जनता के हर सुख दुख में साथ रहूंगा । कोई भी समस्या हो हम जनता के बीच बैठ कर उसका समाधान करेगे।

बच्चे को अगर पढ़ाई या कोई तकलीफ होगी तो हम मदद करेंगे । इसी तरह बच्चों से उन्होंने कहा कि कठिन परिश्रम और एकाग्रता ही आपको लक्ष्य तक पहुचाएगी। उन्होंने कहा कि मैं इस क्षेत्र के जनता से वादा करता हूँ कि आप मुझे जब भी खोजोगे मैं आपके समक्ष हर काम को छोड़ कर मौजूद रहूंगा इस सभा मे मौजूद प्रो० भगवान सिंह (सरपंच पहसारा) ने भी बच्चों का हौंसला बढ़ाया। पूर्व डीएम सुरेन्द्र सिंह ने कहा कि सतत प्रयास करने से ही सफलता हासिल किया जाता है।कई लोगो ने अपने-अपने बातों को रखकर बच्चो को आगे बढ़ने के लिए उत्साहित किया । इस अवसर पर विधायक के द्वार प्रशस्ति पत्र और मिठाई देकर बच्चो को सम्मनित कर उत्त्साह को बढ़ाया गया।

जिसमें शालिनी भारती पिता हषबर्धन कुमार (92% सीबीएससी बोर्ड) बृन्दावन को प्रथम ,हर्ष कुमार पिता रामशंकर सिंह बृन्दावन ( 91.4% सीबीएससी बोर्ड ) को द्वितीय और अंकिता कुमारी पिता अमितेश कुमार सिंह (83% बिहार बोर्ड) टेकनपुरा को तृतीय प्राईज से सम्मानित किया गया। हम बताते चले कि इस चेरिटेबल ट्रस्ट का मुख्य कार्य बच्चो,महिला या फिर किसी भी क्षेत्र के लोगो को उत्साहित करना है । इस अवसर पर पैक्स अध्यक्ष एवं ट्रस्ट के अध्यक्ष गणेश सिंह ,सचिव रामबाबू सिहं ,प्रो० चुनचुन सिंह,छोटू उर्फ रितुरंजन सिंह,प्रवीण कुमार सिंह गुड्डू ,जयजयराम महतों,जितेन्द्र सिंह इत्यादि मौजूद थे।