मुखिया द्वारा ने चलाया नशा मुक्ति अभियान, नशा ना करने का दिया संदेश

नावकोठी (बेगूसराय): सरकार द्वारा नशा को रोकने के लिए नशा मुक्ति अभियान चलाया जाता है । वही नावकोठी प्रखण्ड क्षेत्र अन्तर्गत स्थानीय पंचायत में जिला मुखिया संघ के महासचिव व प्रखण्ड मुखिया संघ के अध्यक्ष राष्ट्रपति कुमार बिड्डू के द्वारा नशा मुक्ति अभियान की शुरूआत की गयी ।

उन्होंने कहा कि पंचायत का भविष्य युवाओं पर पर टीका है। उन्होंने कहा कि अगर युवा पीढ़ी ही नशा के रास्ते में जाने लगें तो निश्चित ही उनका भविष्य अंधकार में चला जाएगा। युवा नशे की आदी हो गए हैं, वो इसे ही अपना सबकुछ समझते हैं । उन्होंने कहा कि युवा तो नशा करते ही हैं साथ ही व्यस्क भी नशा करते हैं,उन्हें यह समझना चाहिए कि नशा उनके लिए हानिकारक है । आजकल युवाओं ने नशा को फैशन फैशन बना लिया है । उन्हें ये पता भी है कि धूम्रपान या शराब का सेवन स्वस्थ के लिए हानिकारक है।

लोगों को ऐसा लगता है कि नशा करने से उनकी मानसिक चिंता दूर हो जाती है और मनुष्य चिंता मुक्त होकर समय व्यतीत कर सकता है। लेकिन यह नशे की बुरी लत व्यक्ति के परिवार को और व्यक्ति को पूरी तरह से बर्बाद कर देता है उन्होंने सभी युवा से नशा से मुक्त होकर नशा ना करने की सलाह दी और कहा कि यह संदेश सभी तक पहुचाना है ।