Bakhri Begusarai

दुर्गा पूजा को लेकर बखरी पुलिस द्वारा निकाला गया फ्लैग मार्च..

Miracare MULTISPECIALITY logo1b

बखरी/ बेगूसराय : दुर्गा पूजा को लेकर मंगलवार को पुलिस ने फ्लैग मार्च निकाल पूजा पंडालों का भ्रमण किया । एसडीएम सन्नी कुमार सौरव की अगुवाई में निकले फ्लैग मार्च में एसडीपीओ कुंदन कुमार,थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर विकाश कुमार राय के अलावे भारी संख्या में पुलिस बल शामिल थे।

बता दें कि पुलिस ने फ्लैग मार्च के क्रम में ही पूजा पंडालों पर उमड़ने वाली भीड़ के मद्देनजर पंडालों पर भीड़ प्रबंधन से ले सुरक्षा व्यवस्था तथा अग्निशमन से ले माइकिंग तक के इंतजामों का भी जायजा लिया। उन्होंने पूजा समितियों को सीसीटीवी कैमरे,अग्निशमन,वॉलंटियरों की आईडी आदि का भी निर्देश दिया। साथ ही भीड़ नियंत्रण एवं महिला-पुरूषों के लिए अलग-अलग इंट्री व एग्जिट की व्यवस्था से ले।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now