शिविर लगाकर प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत लाभुकों से लिया गया आवेदन

शिविर लगाकर प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत लाभुकों से लिया गया आवेदन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने साल 2015 में आवास योजना (PMAY) शुरू की थी. इसका मकसद लोगों के अपने घर का सपना साकार करना था. पहले इस योजना का नाम सबके लिए घर (हाउसिंग फॉर ऑल) था.

सरकार ने साल 2022 तक देश के 26 राज्यों के 2,508 शहरों को इस योजना के दायरे में लाने का लक्ष्य रखा है. सरकार की योजना यह है कि इस अवधि तक 20 लाख घर बनाये जायें और शहरी गरीबों को मकान उपलब्ध कराकर झुग्गियों की संख्या घटाई जाए.

इसी के तहत केन्द्र प्रायोजित योजनाओं के क्रियान्वयन का सामाजिक अंकेक्षण सहित उसकी समीक्षा तथा सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ आम लोगों तक सुगमता पूर्वक पहुंचाने के लिए नगर के वार्ड संख्या 13 में शिविर का आयोजन किया गया। अध्यक्षता करते हुए नगर पार्षद सिधेश आर्य ने कहा कि नगर प्रशासन क्षेत्र के विकास के प्रति प्रतिबद्ध है।

डायरेक्ट बैनिफिट्स स्कीम के तहत सभी प्रकार का पेंशन लाभुकों के खाते में सरकार द्वारा सीधे तौर पर पहुंचाया जा रहा है।आधार से लिंक नहीं होने सहित कतिपय खातों में कुछ त्रुटियाँ है,जिसे कार्यालय एवं विभाग के स्तर पर दूर किये जाने का प्रयास किया जा रहा है।

शिविर में प्रधानमंत्री आवास योजना के शेष लाभुकों से आवेदन भी लिया गया।उपरोक्त कार्य के लिए चयनित एजेंसी स्टेसालिप सिस्टम लिमिटेड के कर्मियों ने लाभुकों से आवेदन पत्र के साथ ही लाभुकों से जमीन की रसीद, एलपीसी,शपथ पत्र, बैंक खाता व आधार कार्ड की प्रतिलिपि, ईसीसी डाटा या राशन कार्ड की प्रतिलिपि सहित अन्य आवश्यक कागजात प्राप्त किये।जिसे एजेंसी द्वारा जांचोपरान्त, सूची को बोर्ड की बैठक में पारित कर बैकलाॅग पूरा करते हुए 2022 तक योजना का लाभ दिया जा सकेगा।

मौके पर नपं सामाजिक सुरक्षा कोषांग के कर्मी राजेश पासवान, स्टेसालिप सिस्टम लिमिटेड के मो साज़िद,अरविंद साह,गीता देवी, रानी देवी,सोनी देवी,अनिता देवी, विनोद साह,ढोराय, कृष्ण कुमार नाथो,विक्की कुमार, रामदेव राय,मनोज गुप्ता, रोहित कुमार ठाकुर, दिलीप कुमार आदि मौजूद थे।

यह भी पढ़े

बिहार केशरी श्री बाबू की 132 वीं जयंती मनाई गई।