अतिक्रमण को लेकर एक्शन मूड में प्रशासन, जल्द होगा अतिक्रमण हटाओ अभियान

बखरी (बेगुसराय) शहर की सडकों पर दिन व दिन हो रहे अतिक्रमण से बाजार क्षेत्र में जाम की नौबत बराबर सामने आ रही है.जो अब अनुमंडल प्रशासन ने इसको लेकर कमर कस ली है.एसडीएम,एसडीपीओ सहित पूरा प्रशासनिक अमला इस अतिक्रमण को लेकर एक्शन मूड में दिखाई दे रहा है. जिसके चलते शुक्रवार देर रात्रि को दुकानदारों द्वारा अतिक्रमण किये दुकान का निरीक्षण किया.एसडीएम सह आइएएस अनिल कुमार तथा एसडीपीओ ओम प्रकाश ने अधिकारियों के साथ नगर के मुख्य बाजार एवं सड़कों पर किए गए अतिक्रमण हटाने एवं यातायात व्यवस्था सुव्यवस्थित ढंग से किए जाने हेतु नगर के मुख्य बाजार एवं सड़क का निरीक्षण कर अवैध अतिक्रमणों की जानकारी ली.

इस संबंध में नगर के अधिकारी एवं यातायात प्रभारी तथा संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए.उन्होंने वाहनों की पार्किंग व्यवस्था, हाॅकर्स जोन आदि के संबंध में भी चर्चा की.इस दौरान सीओ कृष्ण मोहन प्रसाद, नगर कार्यपालक राजेश कुमार पासवान सहित सीआई, कर्मचारी,नगर पंचायत के वरीय लिपीक राम कुमार, अनुबंधित अमीन दयाराम मालाकार आदि मौजूद थे.

मालूम हो कि एसडीएम ने अधिकारियों के साथ पैदल चलकर अनुमंडल चौक से खगड़िया तथा बेगुसराय बस स्टैंड,अंबेदकर चौक सहित कई जगहों पर बिना पार्किंग के वाहन खड़े किये जाने, किए गए अतिक्रमण का भी निरीक्षण कर व्यवस्थित वाहन पार्किंग के लिए स्थान चिंहित करने के निर्देश दिए.उन्होंने स्थानीय सब्जी मण्डी का भी निरीक्षण कर सब्जी विक्रेताओं को उचित स्थानों पर लगाने के लिए नगर के कर्मियों को निर्देश दिये.दुकानों के बाहर आगे से ठेले न लगाने के भी निर्देश दिए गये.

निर्देशों का पालन न करने पर संबंधित सब्जी विक्रेता,रेवाड़ी लगाने वाले ठेला आदि के विरूद्ध कार्यवाही की जाएगी.वही साथ चल रहे अमीन को यथाशीघ्र नापी कर रिपोर्ट करने को कहा गया.जल्द ही अतिक्रमण हटाने की प्रक्रिया आरंभ किया जायेगा.