Yamaha मार्केट में पेश करेगी नई धाकड़ Bike – कम कीमत में युवाओं की बनेगी पहली पसंद…

Yamaha R7: यामाहा की बाइक भारतीय बाजार में काफी पकड़ रखती है। इन बाइक्स का डिजाइन युवा वर्ग को लुभाने में सफल रहा है। वहीं, कंपनी एक नई बाइक Yamaha R7 को बाजार में उतारने जा रही है। इस बाइक को बेहतरीन डिजाइन और दमदार इंजन के साथ लॉन्च किया जा सकता है। इस बाइक में इंजन और डिजाइन पर खास ख्याल रखा गया है।

इस बाइक में लोगों को दो कलर ऑप्शंस और एक वैरिएंट मिलेंगे। इसकी एक्स शोरूम कीमत की बात करें तो 10 लाख रुपए से शुरुआत है। बाइक का कुल वजन 188 किलोग्राम है और इसमें 13 लीटर का बड़ा फ्यूल टैंक है। यह बाइक ग्लोबल मार्केट में उपलब्ध है। फिलहाल कंपनी ने भारत में इसकी लॉन्च डेट और कीमत के बारे में कोई खुलासा नहीं किया है। अनुमान है कि दिसंबर 2023 तक इसे भारतीय बाजार में पेश कर दिया जाएगा। हालांकि कंपनी

6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ Yamaha R7 : इस बाइक में 6-स्पीड गियरबॉक्स मिलता है। इसमें 41mm KYB USD फोर्क्स और एक मोनोशॉक सस्पेंशन मिलता है। इसमें डुअल चैनल ABS भी है जो सड़क पर सुरक्षित सवारी के लिए बनाता है। बाइक में स्टाइलिश फ्यूल टैंक और बड़ी विंडस्क्रीन और सिंगल एलईडी प्रोजेक्टर मिलता है। इस बाइक का मुकाबला अप्रिलिया RS 660, Honda CBR650R और कावासाकी निंजा 650 से होगा।