नए अवतार में आ रही Yamaha RX100- कीमत इतनी कम की आम आदमी भी खरीद लेगा..

80 और 90 के दशक में भारतीय बाजार में Yamaha RX100 का काफी ज्यादा प्रचलन था। फिल्मों से लेकर स्टंट करने तक इस बेहतरीन बाइक का उपयोग किया जाता था। आज भी यह बाइक काफी लोगों द्वारा पसंद की जाती है। ऐसे में एक बार फिर कंपनी इस बाइक का नया अवतार लांच करने की तैयारी में है।

Yamaha इंडिया के चेयरमैन ने बताया कि 80 से 90 के दशक में RX100 मोटरसाइकिल भारत के लिए काफी ज्यादा खास रहीं। वही अब नए RDE नॉर्म्स के चलते इसे कम से कम 200 सीसी इंजन के साथ पेश होना होगा। हम जब पूरी तरह से इसके प्रदर्शन को लेकर आश्वस्त हो जाएंगे तभी इसकी वापसी करेंगे। मौजूदा लाइनअप में मात्र 155 सीसी का इंजन पर्याप्त नहीं है।

YAMAHA RX100

दरअसल, साल 1985 में Yamaha RX100 ने भारतीय बाजार में प्रवेश किया था। लॉन्चिंग के बाद ही यह कुछ ही समय में भारतीय ग्राहकों को लुभा गई। इसका इंजन, स्पीड, आवाज, डिजाइन सब कुछ इतना बेहतरीन था कि यह बेहद कम समय में लोगों की पहली पसंद बन गई। साथ ही उस समय कई फिल्मों में भी इस बाइक का उपयोग किया गया।

इस बाइक से रजनीकांत से लेकर अजय देवगन तक कई सुपरस्टार ने जमकर स्टंट किए। वहीं मौत के कुएं में भी इसी मोटरसाइकिल से स्टैंड किए जाते थे। हालांकि फिर नए नामर्स के चलते साल 1996 में इस मोटरसाइकिल का प्रदर्शन बंद कर दिया गया। बता दें कि उस समय इसमें 98 सीसी का इंजन आता था जो कि 10.39Nm का टार्क और 11 PS का पावर जनरेट करता था।

क्या रहेगी नई Yamaha RX की कीमत

आपको बता दें कि कंपनी ने इसके लॉन्चिंग के साथ-साथ कीमत के बारे में भी कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी है। यह बाइक अभी भी 100 सीसी इंजन में ही आएगी या फिर 200 cc में, इसको लेकर भी कंपनी ने स्थिति साफ नहीं की है। परंतु उम्मीद लगाई जा रही है कि कंपनी इस साल 2023 के अंत में तथा अगले साल साल 2024 की शुरुआत में लॉन्च कर सकती है। वही अटकले लगाई जा रही है कि बाइक की कीमत लगभग 1.25 से 1.5 लाख तक हो सकती है।