Nitin Gadkari ने दिया 9 साल का हिसाब, कहा- भारत का सड़क नेटवर्क 59 प्रतिशत बढ़ा…

केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) भारत देश की सड़कों को बेहतरीन बनाने के लिए लगातार तत्पर है। बता दें कि पिछले 9 वर्षों से नितिन गडकरी दिन-रात मोदी सरकार के विकास कार्यों में लगे हुए हैं।

वही, हाल ही में नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) के पिछले 9 साल का एक अहम आंकड़ा सभी के सामने आया है। जिसे जानकर हर कोई आश्चर्यचकित रह जाएगा। बता दें कि अब वर्तमान समय में भारत का सड़क नेटवर्क 59% बढ़कर अमेरिका के बाद दुनिया में दूसरे स्थान पर पहुंच गया है जो कि भारत देश के लिए एक बड़ी उपलब्धि है।

लगातार बढ़ रहा सड़क नेटवर्क

Gadkari ने बताया कि आज के समय में भारत देश का सड़क नेटवर्क लगभग 1,45,240 किलोमीटर हो गया है। जबकि साल 2013-14 वित्तीय वर्ष में यह मात्र 91,286 किलोमीटर था। यानी कि पिछले 9 वर्षों के दौरान सड़क नेटवर्क में लगभग 59% की बढ़ोतरी हुई है। नितिन गडकरी ने मोदी सरकार के 9 वर्षों की उपलब्धियों को बताते हुए एक सम्मेलन में कहा कि आज सड़क नेटवर्क में भारत अमेरिका के बाद दुनिया में दूसरा सबसे बड़ा देश बन गया है। साथ ही भारत देश ने सड़क निर्माण के क्षेत्र में 7 विश्व रिकॉर्ड भी बना डाले।

टोल राजस्व में भी हुआ इजाफा

गौरतलब है कि पिछले 9 वर्षों में सड़क नेटवर्क में काफी ज्यादा वृद्धि हुई। जिसके बाद टोल से मिलने वाले राजस्व में भी बडोत्तरी दर्ज की गई है। नितिन गडकरी के अनुसार पिछले 9 वर्षों में टोल से मिलने वाला राजस्व 4770 करोड रुपए से बढ़कर 41342 करोड हो गया है। वहीं साल 2023 तक सरकार का इरादा 1.30 लाख करोड़ रुपए तक राजस्व को पहुंचाने का है।

इसके अलावा Gadkari ने बताया कि टोल संग्रह के लिए फास्टैग प्रणाली का उपयोग किए जाने से टोल प्लाजा पर वाहनों के इंतजार करने का समय भी बेहद घट गया है। जिसके बाद अब वाहनों को मात्र 47 सेकंड का ही इंतजार करना पड़ता है। वहीं सरकार लगातार इसे 30 सेकंड के भीतर लाने के लिए जरूरी कदम उठा रही है।