Tesla की बोलती बंद करने आ रही Xiaomi की Electric Car, देखें- कीमत और फीचर्स….

Tesla Vs Xiaomi : स्मार्टफोन मार्केट में अपनी एक अलग पहचान बनाने के बाद अब कार के सेगमेंट में धांसू एंट्री लेने की तैयारी शुरू कर चुका है. कंपनी अपनी पहली कर या SU7 Series को मार्केट में जल्द पेश करने वाली है. इस कार की फोटो भी सामने आ चुकी है. जिसमें उसका पहला क्लासिक लुक सामने आया है तो लिए इस कार के डिटेल्स पर भी एक नजर डालते हैं.

बता दें कि, इस इलेक्ट्रिक कर के प्रोजेक्ट को लेकर चीन की मिनिस्ट्री आफ इंडस्ट्री एंड इनफॉरमेशन टेक्नोलॉजी की ओर से अप्रूवल भी मिल चुका है और इस सीरीज में तीन मॉडल पेश किए जाएंगे. जिसमें SU7, SU7 Max और SU7 Pro शामिल है. सबसे हम SU7 के बारे में जानते है….

क्या कुछ खास SU7 सीरीज में?

Xiaomi SU7 सीरीज स्पेसिफिकेशन:- कंपनी इस इलेक्ट्रिक कार को BJ7000MBEVA1 और BJ7000MBEVA2 मॉडल नंबर के साथ मार्केट में पेश करने वाली है. वहीं इसमें सिंगल सिलेंडर मोटर जोड़ा जाएगा जो 220Kw का पावर जनरेट करेगा.

Xiaomi SU7 सीरीज बैटरी:- इसमें बेहतर रेंज के लिए कंपनी ने Lithium ion Phosphate बैटरी इस्तेमाल करने वाली है. जिसे BYD जो एक चीनी कार निर्माता कंपनी है वो सप्लाई कर रही है.

Xiaomi SU7 सीरीज फीचर्स:- मीडिया रिपोर्ट्स कि मैं तो इसमें फीचर्स के लिए LiDAR टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है और ड्राइवर असिस्टेंट की सुविधा भी दी गई है और साथ में टेस्ला की तरह टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है जो गूगल ने अपनी सेल्फ ड्राइविंग कार LiDAR Technology के साथ सेटिंग किया है.

Xiaomi SU7 सीरीज डाइमेंसन:- अगर इसके डाइमेंशन की बात करें तो इसमें 4997mm का लेंथ और 1.963mm चौड़ी और 1,455mm की हाइट के साथ 3000nm का व्हील बस दिया जाएगा.