Tata Motors मचाएगी धमाल! एक से बढ़कर एक CNG और Electric Car करेंगी लॉन्च, देखें – सारी जानकारी..

डेस्क : देश में कई घरेलू कार कंपनी है, जो बेहतर काम कर रही है। इसमें टाटा मोटर्स अपनी बेहतरीन कार को लेकर चर्चा में रहती है। टाटा मोटर्स कई सेगमेंट में कार लॉन्च करने जा रही है। इन कारों में पेट्रोल से चलने वाली कार से लेकर इलेक्ट्रिक और सीएनजी कार शामिल है। टाटा की प्रोडक्ट्स आने वाले समय में मार्केट में धमाल मचाने वाली है।

टाटा की अपकमिंग कार की बात करें तो टाटा नेक्सॉन सीएनजी, पंच इलेक्ट्रिक, टाटा सफारी और हैरियर के पेट्रोल मॉडल और अल्ट्रोज ईवी जैसे कई नाम है। यदि आप भी टाटा की कार खरीदने वाले हैं तो यह खबर आपके लिए बेहद काम की है तो आइए विस्तार से जानते हैं।

इलेक्ट्रिक कार सेगमेंट ने बड़ा दाव : Tata Motors की अपकमिंग इलेक्ट्रिक कारों की बात करें तो Tata Altroz ​​EV को इस साल के अंत तक लॉन्च किया जा सकता है। इसके बाद पंच इलेक्ट्रिक को भी अगले साल लॉन्च किया जा सकता है। माना जा रहा है कि आने वाले कुछ दिनों में टाटा की सबसे सस्ती कार Tiago भी इलेक्ट्रिक अवतार में आने वाली है और लोगों के लिए यह सबसे बड़ी खबर है.

आपको बता दें कि इस साल Tata Motors ने अपनी दो अपकमिंग कारों Tata Curve और Tata Avinya के कॉन्सेप्ट मॉडल्स को शोकेस किया था और प्रीमियम सेगमेंट की ये दोनों इलेक्ट्रिक SUVs साल 2025 तक लॉन्च होंगी. Tata Motors एक से बढ़कर एक कार लाने की तैयारी में है. वर्ष 2027 तक इलेक्ट्रिक कार सेगमेंट में एंट्री लेवल, बजट और मिड रेंज सेगमेंट।

सीएनजी और पेट्रोल कारें : टाटा मोटर्स ने इस साल अपनी सीएनजी कारों पर दांव लगाना शुरू किया और टियागो सीएनजी और टिगोर सीएनजी जैसी लोकप्रिय कारों को लॉन्च किया। अब खबर आ रही है कि आने वाले समय में कंपनी अपनी सबसे ज्यादा बिकने वाली SUV Nexon को CNG अवतार में पेश करने की तैयारी कर रही है.

इसके साथ ही कंपनी अपनी माइक्रो एसयूवी पंच को भी सीएनजी ऑप्शन में पेश करने जा रही है। टाटा मोटर्स इस साल अपनी दमदार मिडसाइज एसयूवी हैरियर और सफारी के पेट्रोल वेरिएंट पेश करने की तैयारी कर रही है। ऐसे में माना जा रहा है कि इस साल के बचे हुए कुछ महीनों और अगले साल टाटा मोटर्स कार और एसयूवी लॉन्च करने की तैयारी में है।