कभी आपने सोचा आखिर क्यों होता है गाड़ी का Brake-Fail? बड़े काम की है ये जानकारी……

Car Brakes Fail आपने देखा, सुना होगा कि जब कार के ब्रेक फैल हो जाते हैं, तो कुछ भी नहीं किया जा सकता। हम मूवीज में भी अक्सर देखते हैं कि जब कार का ब्रेक फैल हो जाता है, तो एक्सीडेंट से बचना मुश्किल हो जाता है लेकिन ऐसा है नहीं। यदि आपकी कार का ब्रेक बीच सड़क पर फैल हो जाए तो आप बच सकते हैं। 

कैसे बच सकते हैं ब्रेक फैल होने पर?

फिल्मों में जैसा दिखाया जाता है, वैसे कभी भी ब्रेक फैल नहीं होता की कोई विलेन आकर कार का ब्रेक फैल कर दे लेकिन आप थोड़ी सजगता से इस ब्रेक फैल को समझ सकते हैं। 

  • आजकल की कारों में बर्निंग लाइटस का इस्तेमाल किया जाता है, जिससे ये बता देती हैं की car Brake में कोई परेशानी है। 
  • ब्रेकिंग में समस्या होने पर बर्निंग लाइट जलती हुई दिखेगी। 
  • इससे ये पता चलता है कि ब्रेक में समस्या है। 

और भी कई सिग्नल होते हैं जिससे आप ब्रेक के विषय में जान सकते हैं।