आखिर ट्रक के किनारे ये रबर बैंड क्यों लटकाए जाते हैं? जान लीजिए इसका असल वजह….

Rubber Band : आप भी कई बार रोड़ ट्रिप पर जरूर गए होंगे और आपने नाईट में भी सफर किया होगा। इस दौरान अपने सड़कों पर आते जाते ट्रकों को भी देखा होगा। ट्रक के द्वारा सड़क मार्ग के जरिए एक शहर से दूसरे शहर तक बड़ा सामान पहुंचा जाता है।

लेकिन आज हम आपको ट्रक से जुड़ी कुछ ऐसी रोचक जानकारी देने जा रहे हैं इसके बारे में आपको आज से पहले पता नहीं होगा। अगर आपने ध्यान दिया हो तो ट्रकों के पीछे टायर के पास में रबर बैंड (Rubber Band) लटकाए जाते हैं, जो ट्रक के चलने पर जोर-जोर से हिलते है। लेकिन इन रबर बैंड को लटकाने के पीछे क्या कारण है, वह आज हम आपको बताने जा रहे हैं।

इस तरह के सवाल कई बार लोगों के दिमाग में आते रहते हैं और उनके रोचक जवाब भी हमें सुनने को मिल जाते हैं। लेकिन आज हम आपको इस बात का खुलासा करने जा रहे हैं कि आखिरकार ट्रकों के पीछे टायर के पास ही रबर बैंड (Rubber Band) क्यों लटकाए जाते हैं?

सोशल मीडिया पर लोगों ने दिया जवाब

सोशल मीडिया पर कई सारे लोगों ने इसका जवाब दिया है लेकिन वह सही है, इस बात की पुष्टि हम नहीं करते हैं। कंचन सिंह नाम की एक महिला ने बताया कि, ‘ये रबर बैंड टायर के पीछे इसलिए लगाते है कि जब ये टायर घूमते है तो इन पट्टियों के घर्षण से टायर चमकदार (साइड वॉल) बने रहते है।’

मनोज श्रीवास्तव नाम के व्यक्ति ने बताया कि, “टायर के पास में ये रबर बैंड (Rubber Band) ट्रक की सुरक्षा और अन्य वाहनों की सुरक्षा के लिए लगाए जाते हैं। जब ट्रक चलता है तो यह रबर बैंड हवा में हिलते हैं और पास से गुजर रहे वाहनों को इसकी जानकारी हो जाती है कि ट्रक की चौड़ाई कितनी है? इससे पास में से गुजरने वाले दूसरे वाहन उसे दूरी को देखकर ही साइड से निकलते हैं।’ इसी तरह और भी कई लोगों ने इनसे मिलते जुलते जवाब ही दिए हैं। लेकिन आपको इस बारे में नहीं पता होगा कि आखिर यह रबर बैंड क्यों लगाए जाते हैं?

ये होता है इसे लगाने का कारण

कई दूसरे स्त्रोतों से हमें ये भी पता चला है कि टायर पर इन रबर बैंड (Rubber Band) के घिसने से टायर हमेशा चमकदार बने रहते है और साफ रहते है। लेकिन कुछ लोगों का मानना है कि यह केवल सजावट के लिए होते हैं। इसके अलावा कुछ सोर्स का ऐसा भी कहना है कि कीचड़ और गंदे पानी में चलने से टायर खराब हो जाते हैं और इन रबर बैंड के घिसने से वे साफ होते रहते है।