Gyser Blast : अकेले रहने वाले या घर से बाहर रहने वाले लोगों के पास किसी भी काम के लिए कम ही समय बचता है। ऐसे में कई बार ऑफिस जाते समय या घर से बाहर जाते हुए हम जल्दी से नहाकर निकल जाते है। इसके बाद हमें याद आता है कि गीजर चालू रह गया है।
ऐसे में आप इसे बंद करने के लिए वापस घर जाते है या फिर कुछ लोग सोचते है कि ऐसी समस्या आने पर हम गीजर (Gyser Blast) को 12 घंटे चालू छोड़ सकते है क्या? तो आइये हम आपको बताते है इसका जवाब….
ऐसी स्थिति में जानकारों का मानना है कि आप गीजर को केवल 5 घंटे तक चालू छोड़ सकते है लेकिन फिर भी किसी कारणवश उसे बंद करना भूल जाते है तो थर्मोस्टेट हीटिंग एलिमेंट को बंद नहीं करना चाहिए। ऐसे में अगर पानी ज्यादा गरम हो जाये तो आप इससे जल सकते है या फिर ये गीजर (Gyser Blast) के अंदरूनी पार्ट्स को नुकसान पंहुचा सकता है। इससे आपका गीजर खराब भी हो सकता है। आइये आपको बताते है कि इससे और क्या नुकसान हो सकता है?
बढ़ जायेगा एनर्जी का उपभोग
आपको बता दें कि वॉटर गीजर एक ऐसी चीज है जो ज्यादा बिजली खर्च करता है। ऐसे में अगर इसे ज्यादा देर तक हम चालू छोड़ देते है तो इससे काफी बिजली खर्च होगी और आपका बिजली बिल भी ज्यादा आएगा।
ओवरहिटिंग और सेफ्टी रिस्क
अगर आप गीजर (Gyser) को लम्बे समय तक चालू रखकर भूल जाते है तो इससे ओवरहिटिंग की समस्या पैदा हो सकती है। इससे हीटिंग एलिमेंट और दूसरे कंपोनेंट्स डैमेज हो सकते है।
एनर्जी की खपत
कंपनी द्वारा गीजर (Gyser) को कुछ इस तरह से डिजाइन किया जाता है कि ये सेट टेम्परेचर को मेंटेन कर सके और इसके लिए वे ऑन और ऑफ होते रहते है। ऐसी स्थिति में अगर आप गीजर (Gyser Blast) को ऑन रखकर भूल जाते है तो इससे ज्यादा एनर्जी खर्च होगी।
अगर हम पूरी बात को एक ही लाइन में समझे तो गीजर को 12 घंटे तक चालू रखने से आपको गर्म पानी तो मिल सकता है लेकिन वह इतना गर्म हो जाएगा कि आपके शरीर के हिस्से जल सकते हैं। इसके साथ ही गीजर का नुकसान (Gyser Blast) भी हो सकता है और बिजली बिल भी ज्यादा आएगा। गीजर को लंबे समय तक चालू रखने से और भी कई तरह के नुकसान हो सकते हैं।