आखिर नए टायरों पर रबर के छोटे-छोटे बाल क्यों निकले होते हैं? इसका लॉजिक समझिए…

New Tyre : आपके पास भी कोई कार या बाइक तो जरूर होगी और जब आप इनके टायर को देखते हैं तो इस पर कुछ रबड़ के बाल से निकले होते हैं। अगर आप अपनी बाइक या कार का नया टायर खरीद रहे हैं तो आपको यह जरूर देखने को मिलेंगे। लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि ये किस काम के लिए आते हैं? टायर पर आने वाले इन रबड़ के काँटों का क्या काम है?

आपने देखा होगा कि नए बाइक, कार या साइकिल के टायर होते हैं उन पर रबड़ के कांटे या बाल निकले हुए होते है। इन्हे रबर हेयर भी कहा जाता है। लेकिन अगर असली या टेक्निकल भाषा में इन्हे वेंट स्पिउज कहते है। ये रबर हेयर नए टायर पर बने हुए आते है लेकिन कुछ दिनों तक टायर सड़क पर चलता है तो ये अपने आप ही घिसकर गायब हो जाते है।

किस कारण से होते है हेयर रबर

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि जब नया टायर बनाया जाते है तो इसकी परफेक्ट बैलेंसिंग के लिए इसमें रबर को इंजेक्ट करते है या दबाया जाता है। तब इसमें कई बार गर्मी की वजह से बुलबुले बनने का डर रहता है जो कि इनकी वजह से कम हो जाता है। इसलिए बाद में टायर पर ये बाल रह जाते है।

क्या है रबर हेयर के फायदे

जब नया टायर बनाया जाता है तो उस पर रबर हेयर रह जाते है और इनका फायदा है कि नए टायर पर कम प्रेशर पड़ता है। कम प्रेशर पड़ने के कारण टायर ज्यादा समय तक चलता है और इनकी लाइफ और बढ़ जाती है। इसलिए कभी भी नए टायर से इन रबर हेयर को नहीं हटाना चाहिए।

कई लोग खेल खेल में या फिर बिना बात के ही इन्हे हटाने लग जाते है जो कि सही नहीं है और इससे आपके टायर की लाइफ भी कम हो जाती है। इससे जल्दी टायर खराब होने लग जाते है।