भारत में सबसे क्यों ज्यादा बिकती हैं 100cc वाली Bike? जानें – इसके पीछे का असली कारण….

Why 100cc Bike Sells Best in India: भारतीय बाजार में 100cc बाइक्स की डिमांड काफी ज्यादा है। इस सेगमेंट की बाइक देश में रहने वाले ज्यादातर लोगों की पसंद है। इसके पीछे कई कारण हैं, जिनमें लागत और माइलेज भी शामिल है। 100cc की बाइक में कई ऐसी खास चीजें होती हैं, जिसके कारण इसे सबसे ज्यादा खरीदा जाता है। आज इस लेख में हम 100cc बाइक की उन खास बातों की चर्चा करेंगे, जिनकी वजह से इस बाइक को प्रसिद्धि मिली है।

मेंटेनेंस की परेशानी से दूर

100cc बाइक खरीदने की सबसे बड़ी वजह उनका लो मेंटेनेंस है। 125cc या इससे ऊपर के इंजन वाली बाइक्स की तुलना में 100cc वाली बाइक्स का मेंटेनेंस कम होता है. और सर्विस चार्ज भी कम है।

स्पेयर पार्ट किफायती

इस बाइक में इस्तेमाल होने वाले पार्ट्स दूसरे सेगमेंट के मुकाबले काफी सस्ते हैं। यही वजह है कि एंट्री लेवल बाइक्स के स्पेयर पार्ट्स 125cc या उससे ऊपर के सेगमेंट की बाइक्स से थोड़े सस्ते होते हैं, इसका बड़ा अंतर सर्विस के दौरान आता है। याद रखिए, बाइक जितनी प्रीमियम और हैवी इंजन से लैस होगी,

आपकी कीमत उतनी ही महंगी होगी। होंडा ने हाल ही में शाइन इन 100सीसी लॉन्च की है। क्योंकि कंपनी 100cc सेगमेंट में अपनी उपस्थिति का विस्तार करना चाहती है, जहां हीरो स्प्लेंडर, बजाज CT100 और बजाज प्लेटिना 100 जैसी सबसे सस्ती बाइक पहले से ही राज कर रही हैं। इस सेगमेंट की खास बात यह है कि इनकी कीमत 1 लाख रुपये के अंदर है।