पुरानी कार में लगवाएं CNG Kit- पहले से 3 गुना हो जाएगी माइलेज, खर्चा बस इतना आएगा…

https://www.abplive.com/auto/car/best-cng-kit-for-car-sequential-cng-kit-vs-venturi-cng-2085639

GNG Kit Tips: लगातार पिछले दो सालों से बढ़ती पेट्रोल की कीमत में लोगों को परेशान कर रखा है. अगर आप भी अपनी पुरानी कार में सीएनजी किट लगवाने का प्लान बना रहे हैं. ताकि आपको इस पेट्रोल की कीमत से छुटकारा मिल सके. लेकिन आप इस कंफ्यूजन में पड़े हैं कि आप अपनी कार में कौन सी सीएनजी किट लगवाएं ताकि आपके लिए बेहतर हो तो आज हम आपके इस कंफ्यूजन को दूर करने के लिए एक प्लान लेकर आए हैं और आपको बेस्ट सीएनजी किट चुनने में मदद भी करेगा.

दरअसल, आज के समय में मार्केट में दो तरह के सीएनजी किट मौजूद हैं. जिसमें एक सीक्वेंशियल सीएनजी किट और दूसरा वेंचुरी सीएनजी कित है. इन दोनों किट में काफी अंतर है. क्योंकि सीक्वेंशियल सीएनजी कट थोड़ी महंगी पड़ती है जबकि वेंचुरी सीएनजी किट उसे थोड़ी सस्ती पड़ जाती है. लेकिन इंजन के लिए सबसे बेस्ट सीएनजी किट सीक्वेंशियल मानी जाती है जिससे आप अपनी कार में आसानी से अपडेट करवा सकते हैं.

हालांकि, मार्केट में अलग-अलग कंपनियों के सीक्वेंशियल सीएनजी किट मौजूद हैं ऐसे में यह तय करना आपका फर्ज हो जाता है कि, आप अपनी कार में किस कंपनी का सीएनजी किट लगवाना पसंद करते हैं लेकिन कट लगवाने से पहले आपको कुछ खास बातों का ख्याल जरूर रखना चाहिए ताकि आगे चलकर भविष्य में आपको किसी तरह की समस्या का सामना न करना पड़े.

इन बातों का रखें खास ख्याल

  • सीएनजी किट लगवाने से पहले आपको इस बात को तय कर लेना होगा कि आप किस कंपनी का सीएनजी किट लगवाना पसंद कर रहे हैं.
  • दूसरी सबसे बड़ी बात की आप वही सीएनजी किट लगवाना पसंद करें जो जेनुअन हो.
  • अगर आप ऐसा नहीं करते हैं तो आपकी कार की आरसी भी दर्ज नहीं होगी और आरटीओ के पास भी इसका कोई जवाब नहीं होगा.