मार्केट में धूम मचाने आ रही Royal Enfield Electric Bike, देखें- कीमत और फीचर्स…

Upcoming Royal Enfield Electric : भारतीय मार्केट में बढ़ती इलेक्ट्रिक बाइक्स की डिमांड को देखते हुए अब रॉयल एनफील्ड (Royal Enfield) भी अपनी बाइक को इलेक्ट्रिक अवतार में लॉन्च करने का फैसला कर लिया है. इस फैसले को पूरा करने के लिए कंपनी स्टार्क मोटर्स के साथ मिलकर मार्केट में जल्द अपनी इलेक्ट्रिक बाइक पेश करने जा रही है. तो आइए इस इलेक्ट्रिक बाइक के बारे में जानते है.

Royal Enfield Electric में संभावित फीचर्स

रॉयल एनफील्ड इलेक्ट्रिक (Royal Enfield Electric) बाइक को लेकर कंपनी की ओर से अभी तक कोई जानकारी साझा नहीं की गई है. लेकिन अलग-अलग मीडिया रिपोर्ट से ही दावा कर रहे हैं कि कंपनी ने इस इलेक्ट्रिक बाइक के प्रोटोटाइप की टेस्टिंग शुरू कर दी है. जिसको लेकर संभावना है कि 2024 तक इस मार्केट में कंपनी लॉन्च कर सकती है. जिसका कोडनेम भी “L” रखा गया और डिजाइन भी 350 जैसा ही होगा.

“L” कोडनेम से लॉन्च होंगीं ये बाइक

बता दें कि, कंपनी आने वाले समय में इंडियन मार्केट में इलेक्ट्रिक सेगमेंट की पहली अवतार को पेश करते हुए “L” कोडनेम वाले बाइक लॉन्च करने वाली है. जिसमें L 1A, L 1B और L 1C शामिल है. वहीं इनका डिजाइन भी बेहद खास होने वाला है. हालांकि, कुछ डिजाइन मार्केट में पहले से मौजूद बुलेट 350 की तरह हो सकता है.

Royal Enfield Electric Range

रॉयल एनफील्ड इलेक्ट्रिक को कंपनी बेहतर रेंज के लिए 4180Wh की लिथियम आयन बैटरी पैक से जोड़ा है. जो एक बार के फुल चार्ज में आसानी से 150 किलोमीटर का रेंज देती है. इसके अलावा इस इलेक्ट्रिक बाइक में 3kw का एक मोटर लगा है जो 52hp और 120 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है. इसके अलावा यह इलेक्ट्रिक बाइक 0 से 60 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड केवल 4.5 सेकंड में पकड़ेगी.

Royal Enfield Electric Price

मार्केट में पहले से मौजूद रॉयल एनफील्ड की तरह ही रॉयल इनफील्ड इलेक्ट्रिक (Royal Enfield Electric) की कीमत 1.25 लाख से शुरू हो सकती है. हालांकि, कीमत को लेकर कंपनी की ओर से अभी तक कोई जानकारी साझा नहीं की गई है. इसीलिए इस बारे में कुछ कहना काफी जल्दबाजी होगा.