मार्केट में आ रही Mahindra की Electric Thar- सिंगल चार्ज में चलेगी 400 किलोमीटर, कीमत महज इतनी होगी…

Mahindra Electric Thar : दिग्गज भारतीय का निर्माता कंपनी Mahindra की Thar लोगों के बीच काफी लोकप्रिय हो चुकी है। अब इसके इलेक्ट्रिक मॉडल पर काम किया जा रहा है जो जल्द ही लॉन्चिंग के लिए तैयार हो जाएगा। लोग थार के इलेक्ट्रिक मॉडल का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। लेकिन जल्द ही लॉन्च होने वाली EV Thar अपने कांसेप्ट मॉडल से काफी अलग होने वाली है। Mahindra की तरफ से पिछले साल दक्षिण अफ्रीका में हुए ग्लोबल FutureScape इवेंट में अपनी EV Thar को भी पेश किया था।

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि निकट भविष्य में लॉन्च के लिए तैयार की जा रही Thar में इस बार 5 दरवाजे देखने को मिलेंगे। इसके पुराने मॉडल में आपको 3 दरवाजे ही दिए गए थे। अब इसके इंटीरियर और एक्सटीरियर में भी कई बड़े बदलाव देखने को मिल सकते है। आइये आपको बताते है अपकमिंग Thar EV के बारे में कुछ जानकारी…..

देखने को मिलेगी बड़ी टचस्क्रीन

अपकमिंग EV Thar में आपको चौकोर साइज की LED डे-टाइम रनिंग लाइट्स के अलावा आपको फ्रंट फेसिया में ग्रिल और ट्रिपल होरिज़ोंटल LED लाइट्स सलेट्स पर Thar.e लिखा हुआ मिलेगा। इसके अलावा दूसरी तरफ आपको शानदार डिज़ाइन वाले अलॉय व्हील और व्हील चार्ज भी दिए गए है। इसके अलावा के दिन में आपको कॉन्सेप्ट मॉडल की तरह ही इस स्टीयरिंग व्हील, कनेक्टिविटी ऑप्शन के साथ एक बड़ी टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और ऑल डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल दिया जा रहा है।

सिंगल चार्ज में देगी 400 किमी रेंज

इसके अलावा अब तक Mahindra की तरफ से EV Thar की रेंज को लेकर किसी भी तरह का बयान नहीं दिया गया है। लेकिन फिर भी ऐसी उम्मीद की जा रही है कि एक बार फुल चार्ज करने पर ये इलेक्ट्रिक व्हीकल आपको 400 किमी तक की रेंज दे सकता है। इसमें एक बड़ा बैटरी पैक और ड्यूल इलेक्ट्रिक मोटरें लगाई जाएगी। इसके अलावा Mahindra कंपनी अगले एक साल में Facelift XUV300, 5-Door Thar, XUV300 EV और XUV.e8 लाने पर काम कर रही है।