क्या होता है VIN Number? खोल देता है गाड़ी की पूरी ‘कुंडली’, जानें- इसके बारे में…..

VIN Number : आपके पास भी कार या कोई पर्सनल गाड़ी तो जरूर होगी और देश में कई सारे इंसान है जो हर रोज गाड़ी चलाते तो है लेकिन उसके बारे में कुछ चीजों का उन्हें पता नहीं होता है। इसी तरह कई सारे लोग हैं जिन्हें गाड़ी के बारे में एक खास बात पता नहीं होती और वो है VIN Number के बारे में।

आपको बता दें कार निर्माता कंपनियों द्वारा गाड़ियों को एक खास नंबर दिया जाता है जिसे VIN Number कहा जाता है। किसी भी गाड़ी के लिए VIN Number एक ऐसा नंबर है जिससे उसकी पूरी कुंडली का पता चल जाता है। इससे आप समझ गए होंगे कि यह काफी खास नंबर होता है।

लेकिन लोगों को इस नंबर के बारे में यह जानकारी नहीं होती कि यह गाड़ी में कहां पर लिखा हुआ होता है और इस नंबर से कैसे गाड़ी के सारे राज खुल जाते हैं? आज इस आर्टिकल के जरिए हम आपको यही सभी जानकारी देने जा रहे हैं जो आपके लिए बहुत ही महत्वपूर्ण साबित होगी।

ऐसे करें VIN Number चेक

हर कार कंपनी द्वारा VIN Number अलग अलग जगह पर दिया जाता है। किसी कंपनी द्वारा ये नंबर पीछे वाले दरवाजे के बैक ग्लास पर लिखें होते है तो कुछ कंपनी इसे कही और लिखती है। जैसा कि आपको बता देते है कि Hyundai की कारों में VIN Number पिछले विंडो के पीछे दिए गए छोटे गिलास पर लिखा हुआ होता है। इसके साथ ही आपको बता दे कि यह नंबर कंपनी द्वारा मैन्युफैक्चरिंग के समय ही लिख दिया जाता है।

VIN Number फुल फॉर्म

लेकिन आप लोगों में से अधिकतर को यह नहीं पता है कि गाड़ी के VIN Number का मतलब क्या होता है और इसका पूरा नाम क्या है? अगर आपको इसका जवाब नहीं पता है तो हम आपको बता देते हैं कि VIN Number का पूरा नाम Vehicle Identification Number होता है।

VIN Number से पता चलते है ये राज

आज हम आपको बताने वाले हैं कि गाड़ी पर लिखे हुए VIN Number से आपकी गाड़ी के कौन-कौन से राज पता चल सकते हैं? गाड़ी पर लिखे हुए VIN Number से ये पता चलता है कि यह गाड़ी कौन से देश में बनी है और किस प्लांट में बनी हुई है? यहां तक कि इसे बनाने वाली कंपनी का क्या नाम है? इसके अलावा गाड़ी की मैन्युफैक्चरिंग डेट के साथ ही आपको इसके कई अन्य महत्वपूर्ण जानकारियां भी पता चल जाती हैं।