आखिर क्या होता है CC, BHP और Torque? बाइक हो या कार समझ लें इनका मतलब, कभी नहीं खाएंगे धोखा….

ऑटोमोबाइल सेक्टर का बाजार लगातार बदल रहा है और इसी के साथ बदल रही है लोगों की मांग भी. किसी समय में जब बड़ी संख्या में लोग Milaze और कार या बाइक की कीमत को देखकर अपना चुनाव करते थे, वहीं अब लोग व्हीकल की परफॉर्मेंस और उसके स्पेसिफिकेशंस पर ज्यादा ध्यान भी देते हैं.

ज्यादातर लोगों के मुंह से या कार कंपनियों के प्रमोशन में आपने पढ़ा और सुना भी होगा कि फलां कार या बाइक कितने CC की है, या उसका BHP इतना है या फिर उसका टॉर्क क्या है. लेकिन इसका मतलब कम ही लोगों को पता भी होता है. तो आइये आज समझते हैं इनका आखिर मतलब क्या है और ये किसी व्हीकल में कैसे कार्य करते हैं.

क्या होता है सीसी: सबसे पहले बात की जाए सीसी की. यह किसी भी इंजन की पहली पहचान होता है. इसका अर्थ होता है क्यूबिक कपैसिटी. इसको आसान भाषा में समझने के लिए आपको यह जानना बेहद जरूरी है कि कोई भी इंजन पिस्टन के जरिए ही चल सकता है. FUEL का फ्लो पिस्टन में ही होता है और यहीं पर ये बर्न होने या जलने के बाद एनर्जी भी प्रोड्यूस करता है. अब पिस्टन अलग अलग साइज के भी होते हैं और जिस बोर में पिस्टन चलता है उसके साइज को CC कहा जाता है.

उदाहरण के लिए यदि आपकी कार 1000CC की बताई गई है तो इसका सीधा अर्थ है कि पिस्टन की कपैसिटी 1 लीटर की है. उसमें एक लीटर Fuel जलने जितनी ऊर्जा पैदा होती है. इसीलिए कार या बाइक के इंजन 1.0 लीटर, 0.5 लीटर या 2.0 लीटर में मापे भी जाते हैं. जितना ज्यादा लीटर कपैसिटी होगी उतनी ही ज्यादा इंजन पावर जनरेट भी करेगा और उतना ही कम Milaze गाड़ी देगी.

क्या होता है ये टॉर्क: किसी भी चीज को मोड़ने या घुमाने या फिर आगे बढ़ाने के लिए टॉर्क का इस्तेमाल होता है. इसका अर्थ ये होता है ट्विस्टिंग फोर्स. पिस्टन के मूव करने पर उससे जुड़ा क्रेंक शॉफ्ट ऊपर और नीचे की दिशा में घुमावदार तरीके से चलता भी है. इसके जरिए पहियों को स्पीड भी मिलती है और इसी के चलते गाड़ी आगे की तरफ मूव भी करती है. गाड़ी कितनी भी तेजी से आगे की तरफ चल सकती है या वो कितना भार खींच सकती है इसे ही टॉर्क कहा जाता है. टॉर्क न्यूटन मीटर में यह नापा जाता है. इसी के चलते गाड़ियों में टॉर्क की बात भी होती है तो उसे NM के जरिए यानि न्यूटन मीटर के जरिए दर्शया भी जाता है.