अब Mahindra का क्या होगा? Maruti की कार पर लॉन्च से पहले 1 साल हो गई है वेटिंग पीरियड

Waiting period for Maruti Jimny : वाहन निर्माता कंपनी Maruti Suzuki अपनी बहुप्रतीक्षित SUV Jimny 7 जून को लॉन्च करने वाली है. इस साल ऑटो एक्सपो 2023 में इस मॉडल को पेश किया गया था जिसके बाद इसकी बुकिंग भी शुरू हो गई थी. इस SUV की खास बात यह है कि इस गाडी के लांच होने से पहले ही इसकी 30 हजार से ज्यादा बुकिंग हो चुकी हैं. आपको बता दें इस बहुप्रतीक्षित SUV Jimny का वेटिंग पीरियड 8 महीने से 10 महीने तक का हो गया है. और यदि कंपनी किसी कारणवश इस के प्रोडक्शन को कम कर देती है तो उसका वेटिंग पीरियड 1 साल से अधिक हो सकता है. इस समय Maruti Suzuki कंपनी के पास चार लाख से ज्यादा आर्डर पेंडिंग में है.

माइलेज : ऑफ रोड SUV Jimny में 1.5 लीटर का इंजन होगा जो मैनुअल और ऑटोमेटिक दोनों ही ट्रांसमिशन से जुड़ा होगा. अभी इसके 4WD पता लग पाया है. इस SUV का जो मैनुअल ट्रांसमिशन है वह 16.94 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देगा और इसका ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन यानी (AT) 16.39 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देगा. इसका माइलेज Brezza से मैनुअल में 3.2 किलोमीटर प्रति लीटर और ऑटोमेटिक में 3.41 किलोमीटर प्रति लीटर तक कम होगा. आपको बता दें Brezza मॉडल में भी इस इंजन का इस्तेमाल किया गया है लेकिन इसमें टू व्हील ड्राइव यानी 2WD मिलता है.

फीचर: Maruti की Jimny में K सीरीज का 1.5 लीटर वाला 4 सिलेंडर पेट्रोल इंजन मिलेगा जो 6000rpm पर 101bhp की पावर और 4000rpm पर 130Nm का टॉर्क का उत्पादन करेगा. इस गाड़ी में फ़्लैट सीट रिक्लाइन की सुविधा मिलेगी और सेफ्टी के लिए हिल होल्डर सिस्ट के साथ ESP, 6 एयर बैग, रियर व्यू कैमरा, EBD के साथ ABS की सुविधा जैसे फीचर्स मिलेंगे.

ऑनलाइन बुकिंग प्रक्रिया

Maruti की इस गाड़ी को बुक करने के लिए Nexa की ऑफिशियल साइट पर विजिट करें या फिर www.nexaexperience.com/jimny इस बार डायरेक्ट जाएँ. यहां पर ई बुक का विकल्प मिलेगा, उस पर क्लिक करें. क्लिक करने के बाद Jimny की बुकिंग का एक नया पेज खुल जाएगा.

E-Booking के लिए आपको 3 स्टेप फॉलो करने होंगे.

1..पहले स्टेप में पर्सनल डिटेल जैसे कि नाम, ईमेल और मोबाइल नंबर डालना होगा जिसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर आपको एक OTP प्राप्त होगा. फिर उसको OTP को डालें.

2.फिर कार के बुकिंग मॉडल का चयन करें और इसके बाद Jimny का वेरिएंट और कलर चुने. आपको इस मॉडल में सात कलर मिलेंगे जिसमें 5 सिंगल को 2 डुअल कलर शामिल हैं.

3.अब अगले स्टेप में आपको अपना राज्य, शहर और डीलर का चयन करें और नीचे दिए हुए डिस्क्लेमर को सेलेक्ट करने के बाद आगे बढ़े. अगर आप किसी भी कारणवश बुकिंग कैंसिल करते हैं तो आपको कैंसिलेशन चार्ज के रूप में ₹500 देने होंगे.

4.शेष 2 स्टेप्स में आपको पेमेंट से जुड़ी हुई डिटेल पूरी करनी होंगी. आपको बता दें कि पेमेंट के लिए यहां पर सभी तरह के विकल्प मौजूद होंगे. ऑनलाइन बुकिंग करने के लिए आपको 25000 रुपए देने होंगे और जब बुकिंग कंफर्म हो जाएगी तो आपके ईमेल और फोन नंबर पर पूरी डिटेल आपको मिल जाएगी.

आपको बता दें इसकी ऑफलाइन बुकिंग भी की जा सकती है. इसके लिए आपको पास के Nexa डीलरशिप पर जाकर ₹25000 देकर बुकिंग करनी होगी.