आ गई Wagon R 2022 अपने नए अवतार में, गाड़ी का फेसलिफ्ट लुक देखकर कहेंगे वाह -जानिए डिटेल

डेस्क : इस वक्त ऑटोमोबाइल का बाजार काफी गर्म है, बता दें कि ऑटोमोबाइल सेक्टर की गाड़ियां अपने नए-नए मॉडल को लोगों के आगे लेकर आ रही हैं, इसी बीच खबर आ रही है कि Wagon R ने भी अपना नया मॉडल निकाल दिया है। वैगनआर के नए मॉडल के आने से पहले ही उसकी तस्वीरें वायरल हो गई हैं।

मारुति की कई गाड़ियों का फेसलिफ्ट मॉडल इस वक्त बाजार में आ गया है। अब कंपनी 23 फरवरी 2022 को नया फेसलिफ्ट मॉडल लाने वाली है। कंपनी की तरफ से धांसू तस्वीरें कैमरे के सामने आ रही हैं। मारुति विटारा ब्रेजा को भी इस नई वेगन आर ने पीछे छोड़ दिया है। फरवरी के अंत तक इस गाड़ी का नया मॉडल देखने को मिलेगा, फिलहाल तो नई वैगनआर गाड़ी का अपडेटेड वर्जन टीवी के एक फोटोशूट से सामने आया है। सामने आई तस्वीर को देखकर साफ बताया जा सकता है कि मारुति अपनी गाड़ियों को फेसलिफ्ट मॉडल की तरह तैयार कर रही है।

इस गाड़ी के मॉडल में ब्लैक रूफ और ब्लैक एलॉय व्हील्स के टायर दिए गए हैं। मारुति की वैगनआर हैचबैक के रूप में आम आदमी के लिए एक बहुत अच्छा विकल्प है। वैगनआर के इस नए मॉडल में हमको सभी प्रकार के ऑपरेटिंग सिस्टम और 7 इंच की टचस्क्रीन वाली सीट देखने को मिलेगी, बता दें की इनको इंफोटमेंट सीट कहा जाता है।

गाड़ी में किसी भी प्रकार का कोई बदलाव नहीं किया गया है लेकिन जितने बदलाव देखने को मिल रहे हैं वह कबीले तारीफ हैं।मौजूदा वैगनआर 68PS 1-लीटर और 83PS 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन के साथ उपलब्ध है। दोनों इंजन 5-स्पीड मैनुअल और एएमटी यूनिट्स के साथ आती हैं। कंपनी 1-लीटर इंजन के साथ वैकल्पिक सीएनजी किट भी देती है। मारुति वैगनआर की कीमत ₹573000 है और इसमें टॉप मॉडल 6,00,019 लाख रुपए का है। इस गाड़ी की क्षमता 21 किलोमीटर प्रति लीटर है। इसका सीएनजी मॉडल 32 किलोमीटर तक जाने की क्षमता रखता है।