ये है 476KM की रेंज वाली सबसे सस्ती Electric SUV- मात्र 34 मिनट में 80% हो जाएगी चार्ज! कीमत तो बस इतनी है…

Volvo एक स्वीडिश लग्जरी कार निर्माता कंपनी है और हाल ही में इसने अपनी एक Electric Car C40 Recharge के जरिए भारत में डेब्यू करने का ऐलान किया है. कंपनी इस कार से 14 जून को पर्दा हटाने वाली है. XC40 Recharge के बाद इस कंपनी की यह दूसरी Electric Car होगी. इसका पहला मॉडल भारत में पहले से ही बिक्री के लिए मौजूद है. आज के इस लेख में Volvo की लांच होने वाली इस इलेक्ट्रिक कार के बारे में विस्तार से जानते हैं.

C40 Recharge Electric Car का डिजाइन

Volvo की इस Electric Car का डिजाइन काफी ज्यादा आकर्षक और मॉडर्न दिखता है. इस मॉडल में ऑटो मेकर के सिग्नेचर स्टाइल एलिमेंट, नॉर्मल रेडिएटर के साथ-साथ कई सारे ऑन बोर्ड एडवांस फीचर भी देखने को मिलते हैं. इस इलेक्ट्रिक कार का केबिन भी देखने में काफी बड़ा है.

C40 Recharge इलेक्ट्रिक कार की कीमत

XC40 Electric Car की एक्स शोरूम में शुरुआती कीमत 56.90 लाख रुपए है इसलिए ऐसी संभावना है कि इस नए मॉडल की कीमत इससे थोड़ी सी अधिक यानी 60 लाख रुपए के आसपास हो सकती है.

C40 Recharge में मिलने वाला साउंड सिस्टम

इस इलेक्ट्रिक कार में कई तरह के फीचर्स और ऐम्बिएन्ट लाइटिंग देखने को मिलती हैं. साउंड सिस्टम की बात करें तो इसमें Harman Kardon का प्रीमियम साउंड सिस्टम दिया गया है इसके साथ ही इसके केबिन में लेदर सीट मिलती है.

C40 Recharge इलेक्ट्रिक कार में मिलने वाले सेफ्टी फीचर

Volvo की इलेक्ट्रिक कार C40 Recharge में ड्राइवर नी एयर बैग, ब्रेक असिस्ट, ADAS, EBD के साथ ABS, हिल स्टार्ट सिस्ट, 360 डिग्री कैमरा सेफ्टी फीचर मिलते हैं.

34 मिनट में हो जाती है इतने प्रतिशत चार्ज

C40 Recharge इलेक्ट्रिक कार में 69 किलो वाट की बैटरी और एक इलेक्ट्रिक मोटर मिलती है जो सिंगल चार्ज होने पर 476 किलोमीटर की रेंज दे सकती है. इसके RWD मॉडल में इस्तेमाल की गई बैटरी और इलेक्ट्रिक मोटर 238PS की पावर का उत्पादन करती है. चार्जिंग की बात करें तो इस इलेक्ट्रिक कार को 34 मिनट में 10% से 80% तक चार्ज किया जा सकता है .