देश में लॉन्च हुआ ये कमाल का ई-रिक्शा, देती है 60Km की रेंज, कीमत जान उछल पड़ेंगे आप…

Volton Rick E Rick : रिक्शा सवारी एक ऐसी सवारी है जो हमारे यातायात में एक बहुत ही महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है. हमें रेलवे स्टेशन पहुंचना हो या बस स्टॉप या फिर मेट्रो स्टेशन अपने किसी भी गंतव्य तक जाने में रिक्शा बहुत ही जरूरी भूमिका निभाते है. पहले पेडल वाले रिक्शे चलन में थे लेकिन आजकल ई-रिक्शा भी काफी देखने को मिल जाते हैं.

पैडल वाले रिक्शा को चालक अपने पैरों से चलाते हैं जिसे देखकर हमें काफी दुख होता है क्योंकि गर्मी हो या सर्दी रिक्शे को अपने पैरों से चलाना एक बहुत ही मुश्किल काम होता है. इस सब को ध्यान में रखते हुए ई-रिक्शा आजकल काफी चलन में आ गए हैं और हाल ही में एक ई- मोबिलिटी स्टार्टअप कंपनी Voltrider ने अपना एक ई-रिक्शा लॉन्च किया है. आज के इस लेख में इस ई-रिक्शे की खासियत के बारे में जानते हैं.

Voltrider का Volton Rick ई रिक्शा

यह रिक्शा एक 3 सीट वाला रिक्शा है. ये रिक्शा अधिकतम भार 250kg सह सकता है. इस ई-रिक्शे को मोटर से या पैडल से दोनों से ही चलाया जा सकता है. इस ई रिक्शा की दिल्ली में कीमत 79999 रुपए तय की गई है. Volton Rick रिक्शे में 750 वाट 48 बोल्ट का एक BLDC मोटर इस्तेमाल किया गया है और बैटरी पैक की बात करें तो इसमें 36AH/48 वोल्ट की एक LifePo4 बैटरी लगी हुई है जो सिंगल चार्ज होने पर 50-60 किलोमीटर की रेंज बिना पेडल के देती है. इस ई-रिक्शे की अधिकतम रफ्तार 25 किलोमीटर प्रति घंटा है. इसके पहियों की बात करें तो सामने का पहिया 203 इंच का है और पिछला पहिया आगे से थोड़ा सा छोटा 162.35 इंच का है. इसका पिछला भाग वाहन की स्थिरता को बढ़ाने में मदद करता है.

EMI पर खरीदने के लिए दी गई सुविधा

कंपनी इस ई-रिक्शे को EMI पर खरीदने की सुविधा भी दे रही है. कंपनी ने इसके लिए HDFC और HIACHI बैंक के साथ करार किया है. 12 महीने यानी कि 1 साल के लिए 6999 रुपए प्रतिमाह की EMI पर इसे कोई भी आसानी से खरीद सके.