कार-बाइक चालक ध्यान दें! इंश्योरेंस रिन्यू नहीं कराने पर जुर्माना और जेल, जानिए- क्या है नियम

Insurance Renewal Rules : यदि आपके कार-बाइक का इंश्योरेंस खत्म होने वाला है तो, आपको इन बातों का खास ध्यान रखना है, ताकि बाद में किसी तरह का कोई नुकसान न हो. चलिए जानते हैं पूरी डिटेल...

सुमन सौरब
2 Min Read

Vehicle Insurance Renewal Rules : यदि आप भी सड़क पर टू-व्हीलर या फिर फोर-व्हीलर वाहन चलाते हैं तो, यह आर्टिकल आपके बड़े काम की होने वाली है. दरअसल, कई बार ऐसा होता है कि चालक गाड़ी का इंश्योरेंस एक्सपायर होने से पहले उसे रिन्यू करना भूल जाते हैं. अगर आप भी यह गलती कर रहे है तो संभल जाइए. नहीं तो जुर्माना के साथ-साथ जेल की भी सजा हो सकती है….

जैसा कि आप सभी लोग जानते हैं कि मोटर वाहन अधिनियम अनुसार, सड़कों पर गाड़ी चलाने से पहले थर्ड पार्टी बीमा (Third Party Insurance) होना जरूरी होता है. इसका मतलब ये है कि गाड़ी का हर समय बीमा होना चाहिए और रिन्यू की तारीख का पूरा ध्यान रखना चाहिए. ऐसे में अगर कोई एक्सीडेंट हो जाता है या किसी अन्य क्षति का सामना करते हैं तो आपको गाड़ी में होने वाले नुकसान का खर्च खुद ही उठाना होगा….

मोटर वाहन अधिनियम, 1988 के अनुसार, अगर आप बिना इंश्योरेंस के वाहन चलाते हुए पकड़े जाते हैं, तो पहली बार अपराध करने पर ₹2,000 तक का जुर्माना या 3 महीने तक की कैद हो सकती है. वहीं, बार-बार अपराध करने पर आप ₹4,000 तक का जुर्माना या 3 महीने तक की जेल होगी….

यदि आपने इंश्योरेंस एजेंट के माध्यम से पॉलिसी खरीदी है, तो आप आगे की प्रक्रिया के लिए उससे संपर्क कर सकते हैं. यदि आपने अपनी पॉलिसी ऑनलाइन किसी वेबसाइट से खरीदी है, तो आप अपने बीमाकर्ता की वेबसाइट पर जा सकते हैं, जानकारी फिल्प सकते हैं….

Share This Article
सुमन सौरब thebegusarai.in वेबसाइट में मार्च 2020 से कार्यरत हैं। लगभग 5 साल से डिजिटल मीडिया में काम कर रहे हैं। बिहार के बेगूसराय जिले के रहने वाले हैं। इन्होंने LNMU से स्नातक की डिग्री प्राप्त की है। अपने करियर में लगभग सभी विषयों (राजनीति, क्राइम, देश- विदेश, शिक्षा, ऑटो, बिजनेस, क्रिकेट, लाइफस्टाइल, मनोरंजन आदि) पर लेखन का अनुभव रखते हैं। thebegusarai.in पर सबसे पहले और सबसे सटीक खबरें प्रकाशित हों और सही तथ्यों के साथ पाठकों तक पहुंचें, इसी उद्देश्य के साथ सतत लेखन जारी है।