TVS के टू-व्हीलर्स की मची है धूम, हर सेगमेंट में हो रही बंपर बिक्री, होंडा की बढ़ने लगी मुश्किलें…

TVS एक बहुत ही जानी मानी वाहन निर्माता कंपनी है. इसके दुपहिया वाहन मोटरसाइकिल और स्कूटर काफी ज्यादा चर्चा में रहते हैं. हाल ही में कंपनी ने मई के महीने की बिक्री रिपोर्ट जारी की है. जिसमे इसके वाहनों की बिक्री में काफी वृद्धि दर्ज की गयी है. आइये देखते हैं रिपोर्ट.

कंपनी ने पिछले महीने घरेलू बाजार और इंटरनेशनल बाजार में कुल 3,30,609 वाहनों की बिक्री की है. मई 2022 में इसके कुल 302,982 वाहन बाइक थे जिस हिसाब से इस साल इनकी बिक्री में 9% की वृद्धि देखने को मिली है. TVS के कुल दुपहिया वाहन मई 2023 में 319,295 यूनिट बिके और पिछले साल से इसमें 11% की बढ़ोत्तरी देखने को मिली. TVS ने घरेलु बाजार में मई 2023 में कुल 252,690 स्कूटर और बाइक की बिक्री की जबकि मई 2022 में 191,482 बाइक और स्कूटर की बिक्री की. इस साल घरेलू बाजार में इसकी बिक्री 32% ज्यादा रही.

सालाना बिक्री में हुई वृद्धि

TVS ने मई 2022 में 1,48,560 मोटरसाइकिल बेचीं और पिछले साल यानी मई 2022 में ये संख्या 1,62,248 यूनिट रही. बिक्री की यूनिट की देखते हुए इसकी सेल में 9% की वृद्धि देखने को मिली. TVS ने मई 2023 में 1,03,203 स्कूटर बेचे और पिछले साल की तुलना में इस साल 3% की बढ़ोत्तरी रही. आपको बता दें पिछले साल कंपनी ने 1,00,665 यूनिट स्कूटर बेचे.

TVS के इलेक्ट्रिक स्कूटर TVS iQube की पिछले महीने की बिक्री 17953 यूनिट रही. पिछले साल इस मॉडल के सिर्फ 2637 यूनिट बिके थे. आपको जानकार हैरानी होगी कि इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की 30 हजार से जयदा बुकिंग अभी पाइपलाइन में हैं जिससे आने वाले समय में इसमें और वृद्धि हो सकती है. इस कंपनी की अपाचे और जुपिटर की भी काफी बिक्री देखने को मिली.

कंपनी ने पिछले महीने 76607 यूनिट का निर्यात किया, लेकिन पिछले साल ये संख्या 1,10,245 यूनिट थी. कंपनी के वाहनों के निर्यात में काफी गिरावट दर्ज की गयी है. तिपहिया वाहन की कंपनी ने मई में 11314 यूनिट बेचे जबकि मई 2022 में 15924 यूनिट बेचे थे.