TVS के लिए मुसीबत यह Electric Scooter- सिंगल चार्ज में मिलेगी 212Km, कीमत बस इतनी….

Simple Energy Electric Scooter: सिंपल एनर्जी ने बहुत लम्बे इंतज़ार के बाद अपना पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर बाजार में लॉन्च कर ही दिया. इस इलेक्ट्रिक स्कूटर का नाम सिंपल वन है और इसकी शुरुआती कीमत 1.45 लाख रुपए होगी. कंपनी ने इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को लेकर यह दावा किया है कि एक बार चार्ज करने पर यह 212 किलोमीटर की रेंज देगा और इसे IDC द्वारा प्रमाणित किया गया है. इस इलेक्ट्रिक स्कूटर ने इस रेंज के साथ बाकी सभी जैसे ओला S1 प्रो जैसे इलेक्ट्रिक स्कूटर को भी पीछे छोड़ दिया है.

आपको बता दें बाजार में LML इलेक्ट्रिक स्कूटर भी जल्दी ही आने वाला है और इसको लेकर भी कंपनी का यह दावा है यह इलेक्ट्रिक स्कूटर देश में बिकने वाले सभी ई-स्कूटरों से सबसे ज्यादा रेंज वाले होंगे. इसे दिसंबर तक लांच कर दिया जाएगा. इस स्कूटर की लॉन्चिंग के बाद बजाज चेतक, ऐथर, हीरो विडा जैसे स्कूटरों के लिए भी काफी ज्यादा मुसीबत हो जायेगी.

फीचर्स के मामले में LML स्टार : इस ई-स्कूटर में जबरदस्त फीचर्स दिए गए हैं जैसे कि आप उसमें किसी भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म की तरह अपना कोई भी स्टेटस सेट कर सकते हैं, अपना नाम सेट कर सकते हैं. इस प्रक्रिया के लिए आपको स्कूटर के ऐप पर जाकर वहां अपने नाम की स्पेलिंग लिखनी होगी या फिर कोई मैसेज लिखना चाहते हैं तो वह लिखना होगा. जैसे ही आप वहां पर कुछ लिखेंगे वह आपके डिस्प्ले पर दिखाई देने लगेगा. इस फीचर को सामने से देखने पर काफी अच्छा अनुभव होता है. इस पैनल के साथ आपको विंडस्क्रीन के नीचे एक एलइडी हेडलैंप और ट्विन एलईडी DRL भी दिखाई देंगे.

इस स्कूटर के फ्रंट में टेलीस्कोपिक सस्पेंशन, रियर में सिंगल स्प्रिंग शौक अब्जॉर्बर, पिछले हिस्से में ड्यूल वर्टिकल टेललैम्प्स दिए गए हैं. इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में ऑटो हेडलैंप, 360 डिग्री कैमरा एडजेस्टेबल सीट और 4 किलो वाट की बैटरी दी गई है.आने वाले समय में इस स्कूटर की कीमतों से भी पर्दा उठा दिया जाएगा.