कम खर्च में ज्यादा घूमे! इस Electric Car से महज 580 रुपये में 1000KM तक करें सफर, जानिए…

न्यूज़ डेस्क: भारत मे इन दिनों इलेक्ट्रिक वाहनों (Electric Vehicle) की बाजार गर्म चल रही है। लोग पेट्रोल और डीजल के आसमान छूते कीमत और प्रदूषण के बिगड़ते हालात को देखते हुए इलेक्ट्रिक वाहंती लेना ज्यादा पसंद कर रहे हैं। वहीं कंपनियां भी नए-नए फीचर्स वाली गाड़ियां मार्किट में आ रही है। इसके साथ ही इलेक्ट्रिक वाहन के चलने में खर्च भी पेट्रोल और डीजल से चलने वाली गाड़ियों से काफी सस्ता पड़ता है। ऐसे में हम आपको एक इलेक्ट्रिक कार टाटा नेक्सन ईवी के बारे में बताते हैं। इस कार के जरिये आप 1000 किमी तक कि सफर महज 580 रुपये के खर्च पर कर सकते हैं।

टाटा नेक्सन की कीमत और खासियत : Tata Nexon EV एक बेहतरीन कर है। इसकी शुरुवाती दाम 14,24,000 रुपये है। इस कार की स्पीड की बात करें तो महज 9.9 सेकेंड में 0 से 100 किमी प्रतिघंटे की शानदार रफ्तार देती है। कार में परमानेंट मैगनेट एसी मोटर लगी है, जो 245 एनएम का पीक टॉर्क जेनरेट करती है। कार IP67 प्रमाणित 30.2 kWh लिथियम-आयन बैटरी द्वारा संचालित है।

टाटा नेक्सन ईवी की शानदार ड्राइव रेंज : इसकी बैटरी बैकअप की बात की जाए तो यह फास्ट चार्जर के जरिये 1 घंटे में 80 फीसदी करना संभव है। वहीं अगर होम चार्ज करते हैं तो फूल चार्ज करने में 8 घंटे तक लग सकता है। यह कार फूल चार्ज होने पर लगातार 312 किलोमीटर तक चलती है।

टाटा नेक्सन ईवी चलाने में इतने कम खर्चे : 30.2 kWh युक्त बैटरी वाली इस कार को फुल चार्ज करने के लिए 30.2 यूनिट बिजली की खपत होगी। ऐसे में 6 रुपए एक यूनिट के हिसाब से देखें तो फूल चार्ज करने पर केवल 181.2 रुपए खर्च के साथ 312 किमी आराम से चलेगी। इस तरह इसकी कीमत प्रति किलोमीटर 58 पैसे के करीब थी। तो यह कहा जा सकता है कि कार को 1000 किमी तक चलाने में 580 रुपए बिजली खर्च होगी।