अब TOYOTA Hyryder के लिए करना होगा इंतजार! जानें -कितना है वेटिंग पीरियड…

Toyota Kirloskar Motor ने सितंबर 2022 में अपनी एक मिडसाइज एसयूवी अर्बन क्रूजर हाइराइडर को मार्केट में लॉन्च किया था. जिसको कंपनी ने 1.5 लीटर 15सी माइल्ड हाइब्रिड और 1.5 लीटर सीएनजी ए एटकिंसन वाले पावरट्रेन जोड़ा है. जो 137एनएम/103बीएचपी और 92बीएचपी/122एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है.

इसके अलावा इसे स्पीड और 5 स्पीड मैनुअल कनवर्टर ऑटोमेटिक विकल्प से जोड़ा गया है. हालांकि इसके माइल्ड हाइब्रिड मैनुअल वर्जन में एडब्ल्यूडी सिस्टम दिया गया है. बाजार में आते ही इस कार की बिक्री ताबड़तोड़ हुई. वही इस कार की मजबूत हाइब्रिड वर्जन एस, जी और वि की डिमांड काफी अत्यधिक है. लेकिन अगर आप इस मॉडल को अपने घर ले जाना चाहते हैं तो उसके लिए आपको लगभग 78 सप्ताह यानी 1 वर्ष 5 महीने का इंतजार करना पड़ सकता है. लेकिन कंपनी द्वारा 35 सप्ताह तक का वेटिंग पीरियड दिया जा रहा है.

कैसी होने वाली है नई एसयूवी;

Toyota के इस मॉडल में यूरोप स्पीक यार इस क्रॉस से जुड़े कुछ कॉस्मेटिक बदलाव देखने को मिल सकता है. संभावना है कि इस कार को कंपनी 1.2 लीटर पेट्रोल और 1.0 लीटर टर्बो पैट्रोल इंजन से लैस कर मार्केट में पेश करेगा.

जिसको माइल्ड हाइब्रिड टेक्नोलॉजी से जोड़ा जाएगा. वही इस मॉडल में 7 सीटर इनोवा हाईक्रॉस के जैसा पावरट्रेन का इस्तेमाल किया जाएगा. जैसा कि इसमें 2.0 लीटर एनए पेट्रोल और एक 2.0 लीटर एट एटकिंसन साइकिल इंजन से लैस होगा.

कंपनी ने इस मॉडल को लेकर कहा?

कंपनी की तरफ से कहा गया कि हाइब्रिड टेक्नोलॉजी कंपनी के लिए एक महत्वपूर्ण दिशा का काम कर रही है. जो भारत में टोयोटा के भविष्य को और शानदार तरीके से निभाएगी. हालांकि कंपनी इस टेक्नोलॉजी को हाईक्रॉस और हाइराइड में इस्तेमाल करती है. लेकिन यह एक जापानी कंपनी होने के बावजूद भी देश में मजबूत हाइब्रिड कार को पेश करने में सबसे पहले हैं. बता दे कि कंपनी 3 नए मॉडलों के साथ अपनी हाइब्रिड मॉडल का विस्तार करने वाली है.

इन कारों से होगा मुकाबला:

टोयोटा हाइराइडर का मुकाबला हुंडई क्रेटा से होगा. जिसको एक डीजल और पेट्रोल इंजन से जोड़ा गया है. हालांकि जल्द ही इसका फेसलिफ्ट वर्जन मार्केट में लांच किया जाएगा.