Ola Electric Car जीता सबका दिल- धांसू लुक के साथ Tesla को देगी कड़ी टक्कर! जानें –

भारतीय बाजार में इस समय ओला के Electric Scooter को काफी ज्यादा पसंद किया जा रहा है। वहीं, अब Ola अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार (Electric Car) लॉन्च करने का भी विचार कर रही है। बता दें कि इलेक्ट्रिक स्कूटर के बेहतरीन परफॉर्मेंस के बाद OLA अब अपनी इलेक्ट्रिक कार को जल्द से जल्द मार्केट में उतारने की तैयारी में है।

वही, हाल ही में OLA Electric Car की तस्वीरें भी सामने आई है। दरअसल, ओला इलेक्ट्रिक कार की तस्वीर इंटरनेट पर लीक हो रही है। जिनमें कार के लुक और डिजाइन से जुड़ी कुछ अहम जानकारी प्रदान की गई है। आइए हम आपको बताते हैं कि ओला की इलेक्ट्रिक कार का डिजाइन तथा फीचर्स क्या-क्या है।

Ola Electric Car का पहला लुक आया सामने

दरअसल, ओला इलेक्ट्रिक कार (OLA Electric Car) की जो तस्वीरें इंटरनेट पर वायरल हो रही है। उन्हें देखकर ऐसा प्रतीत हो रहा है कि यह अभी मात्र कांसेप्ट स्टेज पर ही है यानी कि इंटरनेट पर वायरल हो रही तस्वीर का मॉडल प्रोडक्शन रेडी मॉडल नहीं है।

हालांकि, कंपनी ने इस इलेक्ट्रिक कार की घोषणा करते समय एक टीजर भी पेश किया था। जिसमें आपको कार की शार्प लाइंस तथा ओला की बेजिंग को दिखाया गया था। बता दें कि इस कार का कलर रेड था। वही अब जो फोटो सामने आ रही है वह टीजर वाली कार से अलग दिखाई दे रही है।

Ola Electric Car के फीचर्स

दरअसल ओला की इलेक्ट्रिक कार Tesla Modal S और Modal 3 की तरह प्रतीत हो रही है। इसमें बॉडी पैनल्स के साथ एयरोडायनेमिक्स के हिसाब से बेहतरीन तरह से डिजाइन किया गया है। बता दे कि यह एक ट्रेडिशनल सेडान सिलहुट है। जिसमें पीछे की और एक कूप जैसा रूफ दिया गया है।

Ola Electric Car की खासियत

इंटरनेट पर वायरल हो रही ओला इलेक्ट्रिक कार के फोटो में स्पष्ट रूप से देखा जा सकता है कि कार के पिछले Wheel को काफी दूर रखा गया है। जो कि ओला कार के व्हीलबेस को बढ़ाता है परंतु एक ट्रेडिशनल इलेक्ट्रिक कार की तरफ फ्रंट ग्रिल उपलब्ध नहीं कराया गया है।

वहीं, इस कार ने हेडलैंप असेंबली बंपर के ऊपर की ओर है तथा इसमें होरिजेंटल और पतले लैंप भी शामिल किए गए हैं। बता दें कि हैडलाइट्स को छूते हुए एलईडी लाइट पूरे बोनट को कवर कर रही है। इस कार में आपको डुएल टोर रूफ मिलता है। ओला इलेक्ट्रिक कार (Ola Electric Car) लुक सामने आते ही ग्राहकों को यह काफी ज्यादा पसंद आ रहा है। वहीं सभी ओला कि इस इलेक्ट्रिक कार के लांच होने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।