ये 7 सीटर कार जल्द ही होंगी भारत में लांच, मिलेंगे ये खास फीचर्स

Desk : इस समय भारतीय बाजार में 7 सीटर गाड़ियों की मांग काफी ज्यादा है और दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है. भारत में 7 सीटर सेगमेंट में Toyota Inova से लेकर Maruti Artiga जैसी कई सारी गाडी MPV मौजूद हैं. आपको बता दें इन कारों में आरामदायक सीटिंग और स्पेशियस कैबिन मिलता है जिससे एक बड़े परिवार के साथ बहुत ही आसानी और आराम से लम्बा सफर भी किया जा सकता है. लेकिन अब जल्दी ही मार्केट में और भी नए विकल्प आने वाले हैं. आज के इस लेख में हम आपको उन 7 सीटर गाड़ियों के बारे में बताने जा रहे हैं जो जल्दी ही लांच होने वाली हैं.

Maruti Suzuki Engage : Toyota INOVA हाईक्रॉस पर आधारित Maruti भी जल्दी ही एक 7 सीटर कार लेकर आने वाली है जिसे कंपनी ने Engage नाम दिया है. ये mpv कार जुलाई में लांच होने की संभावना है. इसका पावरट्रेन, TNGA-C प्लेटफॉर्म और फीचर्स सब कुछ INOVA की तरह ही होंगे. बस इसके एक्सटीरियर में कुछ बदलाव हो सकते हैं. Suzuki के लोगो के अलावा इंटीरियर कमोबेश बिलकुल ज्यों का त्यों ही रहेगा. इंजन की बात करें तो इसमें 2 लीटर का पेट्रोल इंजन और 2 लीटर का मजबूत हाइब्रिड पेट्रोल इंजन दिया होगा.

Toyota 7 सीटर कार : Toyota भी Maruti की Artiga पर आधारित एक 7 सीटर कार लेकर आने वाली है जिसे कंपनी द्वारा रूमियन नाम दिया जायेगा. आपको बता दें दक्षिण अफ्रीका में पहले से ही इस नाम की कार की बिक्री हो रही है. लेकिन भारत में इसे साल 2023 की दूसरी छमाही में लांच किया जायेगा. इस मॉडल के डिजाइन में बदलाव किये जाने की उम्मीद की जा रही है. लेकिन इसके फीचर्स Artiga जैसे ही हेंगे.

नयी Kia Carnival : ऑटो एक्सपो 2023 में Kia कंपनी के द्वारा न्यू-जेन की Kia Carnival को पेश किया गया था और साल 2021 में इसे ग्लोबली लांच भी किया गया. आपको बता दें प्रीमियम mpv का ये चौथी पीढ़ी का मॉडल है. इस कार में कम्पनी ने टाइगर नोज ग्रिल के साथ-साथ इसे SUV जैसा लुक दिया है. ये कार 7 सीटर, 9 सीटर और 11 सीटर में आ सकती है.