Best Mileage Cars: ये है सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली भारत की 5 कारें, दाम भी है कम, एवरेज मिलता है जबरदस्त….

Best Mileage Cars: कार खरीदना किसे नहीं पसंद, हर किसी का ड्रीम होता है कि उसके पास एक कार हो. लेकिन बजट कम होने की वजह से लोग कार नहीं खरीद पाते हैं. उनके लिए आज हम कम कीमत में बेहतरीन फीचर्स वाले 5 कार को लाए हैं. जो आपके बजट को बचाएंगे और बेहतरीन फीचर्स से भी लैस होंगे.

TATA Tigor

क्या कार भारत में सबसे ज्यादा सस्ते कॉम्पैक्ट सेडान कारों में बेचे जाने वाली कारों में से एक है. यह कार 1.2 लीटर के पेट्रोल इंजन से लैस है. जो 84 बीएचपी का पवार और 113 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है. इसके अलावा इसमें ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन और 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन दिया गया है. यह सीएनजी वेरिएंट में 72 बीएचपी का पवार जनरेट करता है. वहीं अगर Mileage की बात करें तो इसका पेट्रोल वेरिएंट 19.6 किलोमीटर प्रति लीटर जबकि सीएनजी वेरिएंट 26.49 किमी प्रति लीटर का माइलेज देती है.

Maruti Suzuki K10

मारुति सुजुकी के इस मॉडल को 998सीसी इंजन से जोड़ा है. जो 55.92 बीएचपी का पवार और 82.1 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है. इसके अलावा इसके इंजन को 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन से जोड़ा गया है. यह कार 33.85 किमी प्रति घंटे का Mileage देती है. वहीं अगर इस कार की कीमत की बात करें तो 5,94,500 रुपय एक्स शोरूम है. हालांकि कंपनी इसे 66 हजार रूपए के डाउन पेमेंट पर बेच रही है. इसके साथ साथ आप 12,444 रुपय की ईएमआई पर भी घर ले जा सकते हैं.

Maruti Suzuki celerio

यह कार मारुति सुजुकी की बेस्ट सेलिंग कार में से एक मानी जाती है. इस कार में बैठने के लिए कुल 5 सीट दिए गए हैं. इसकी कीमत 5.35 लाख रुपए से लेकर 7.13 लाख रुपए एक्स शोरूम है. कंपनी से दो ऑप्शन में सीएनजी और पेट्रोल में लॉन्च किया है. इसके अलावा इसमें 998सीसी पेट्रोल इंजन जोड़ा गया है. जो आसानी से 66 एफपी का पवार और 89 एनएम का पीक टॉर्क उत्पन करने में सक्षम होता है. वही इसका सीएनजी वेरिएंट 26.68 प्रति किलोमीटर और पेट्रोल 35.6 प्रति किलोमीटर का माइलेज देता है.

Renault Kwid

कंपनी ने इस कार को ऑटो और मैनुअल दोनों ऑप्शन में लॉन्च किया है. जिसको 1.0 लीटर पेट्रोल इंजन से जोड़ा गया है. जो 68 पीएस का पवार और 72 एनएम का पीक टॉर्क उत्पन करने में सक्षम होता है. इसके अलावा इसमें डिजिटल फिचर्स के साथ साथ टच स्क्रीन भी दिया गया है. वही अगर कीमत की बात करें तो यह कार 4.70 लाख रुपए एक्स शोरूम पर उपलब्ध है.

Hyundai Grand i10 Nios CNG

यह कार मध्यमवर्गीय परिवारों के लिए एक अच्छा ऑप्शन है. कंपनी ने इसे 1197 सीसी इंजन क्षमता से जोड़ा है. जो 67.72 बीएचपी का पवार और 95.2 एनएम का पीक टॉर्क उत्पन करने में सक्षम है. इसके अलावा माइलेज की बात करें तो 27.3 प्रति किलोमीटर का माइलेज देती है. वही कीमत 7 लाख से लेकर 9 लाख रुपए एक्स शोरूम पर उपलब्ध है.