Honda Elevate SUV में है फीचर्स की भारी कमी, खरीदने से पहले जरूर जान लें

Honda Elevate SUV : वाहन निर्माता कंपनी Honda Motars ने अपनी नई मिड साइज बहुप्रतीक्षित SUV Elevate को पेश कर दिया है और इसकी जुलाई के महीने से बुकिंग शुरू हो जाएगी. कंपनी इसे दिवाली से पहले लांच कर सकती है. Honda की suv में City सेडान की तरह 1.5 लीटर का 4 सिलेंडर वाला प्राकृतिक स्पिरिटेड पेट्रोल इंजन दिया गया है जो 121Ps की पावर और 145Nm के टॉर्क का उत्पादन करता है.

इस कार की कीमत 11-16 लाख रुपए के बीच हो सकती है. इस कार में कई सारे बेहतरीन फीचर्स हैं लेकिन कुछ ऐसे बड़े फीचर्स इस गाड़ी में नहीं दिए गए हैं जो इस सेगमेंट में टक्कर देने वाली अन्य कारों में मौजूद है. आइए जानते हैं Elevate में वो कौन से फीचर हैं जो नहीं दिए गए हैं.

इंजन- ऐसी उम्मीद थी कि Elevate suv में हाइब्रिड और टर्बो पैट्रोल इंजन देखने को मिलेगा लेकिन ऐसा नहीं हुआ. इस मॉडल में 1.5 लीटर का प्राकृतिक एस्पिरेटेड इंजन मैनुअल और ऑटोमेटिक गियर बॉक्स के विकल्पों के साथ में दिया गया है. जबकि इस को टक्कर देने वाली Hyundai Creta और Kia Seltos में डीजल इंजन और Maruti Grand Vitara में हाइब्रिड पावरट्रेन का विकल्प मौजूद है.

सनरूफ- Elevate suv में सिंगल सनरूफ की सुविधा दी गई है जबकि इसके प्रतिस्पर्धी मॉडल जैसे MG Astor, Toyota hyryder, Maruti Grand Vitara में पैनोरमिक सनरूफ की सुविधा मिलती है. आने वाली Kia Seltos के फेसलिफ्ट वर्जन में भी पैनोरमिक सनरूफ की सुविधा देखने को मिलेगी.

वेंटिलेटेड फ्रंट सीट- इस समय गाड़ियों में वेंटिलेटेड सीट बहुत ही ज्यादा चलन में है. C3 एयर क्रॉस और MG Astor को छोड़कर ज्यादातर सभी मिडसाइज suv कारों में यह फीचर देखने को मिलता है. इस कार में भी इस फीचर की सुविधा नहीं दी गई है.

डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले- Elevate suv में City सेडान से बेहतर 7 इंच का टीएफटी स्क्रीन डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल के साथ में दिया गया है लेकिन ऐसी उम्मीद थी कि इसमें डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले भी मिलेगा लेकिन ऐसा नहीं हुआ. इसको टक्कर देने वाली Kia Seltos, Volkswagon Taigun जैसी गाड़ियों में डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले फीचर देखने को मिलता है.

ऑपरेटेड ड्राइवर सीट- इस फीचर से ड्राइविंग अनुभव में काफी इजाफा होता है लेकिन यह सुविधा नई Honda Elevate में नहीं दी गई है जबकि Kia Seltos, MG Astor, Hyundai Creta जैसी कारों में यह फीचर मिलता है.

कैमरा- Elevate suv में लेन वॉच कैमरा और रियर व्यू कैमरा का फीचर दिया गया है. इसके लेफ्ट-विंग के मिरर में एक कैमरा है जो कि टर्न इंडिकेटर का इस्तेमाल करने पर गाड़ी में दी गयी टच स्क्रीन पर रियर ट्रैफिक दिखने में मदद करता है. इस कार में 360 कैमरा मिलने की पूरी उम्मीद की जा रही थी जिससे पार्किंग करते समय या तंग रास्तों पर चलते समय गाड़ी को चलाने में काफी मदद मिलती है.