आम आदमी के लिए शानदार है ये TVS Electric Scooter, महज ₹19 के चार्ज पर 140Km चलेगी…

TVS iQube : इलेक्ट्रिक दो पहिया वाहन सेगमेंट की बड़ी कंपनियों में शुमार टीवीएस ने अब फूड डिलीवरी प्लेटफॉर्म जोमैटो के साथ हाथ मिला लिया है। बता दें कि इस पार्टनरशिप के चलते वाहन निर्माता कंपनी टीवीएस अगले 2 साल में जोमैटो को 10,000 आइक्यूब इलेक्ट्रिक स्कूटर डिलीवर करने वाली है। हाल ही में टीवीएस कंपनी ने अपने डिलीवरी पार्टनर को 50 आइक्यूब इलेक्ट्रिक स्कूटर भी हैदराबाद में दे दिए हैं।

मनु सक्सेना जोकि टीवीएस मोटर के इलेक्ट्रिक व्हीकल सेगमेंट के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट है उन्होंने बताया कि इलेक्ट्रिक वाहनों को तेजी से अपनाने की दिशा में लास्ट मॉडल डिलीवरी सर्विस एक बेहतरीन कदम है। साथ ही इस पार्टनरशिप के मुताबिक इन स्कूटर्स के लिए चार्जिंग स्टेशन की भी सुविधा प्रदान की जाएगी।

गौरतलब है कि टीवीएस के पास आइक्यूब इलेक्ट्रिक स्कूटर है और भारतीय बाजार में यह ओला इलेक्ट्रिक S1 के बाद दूसरा सबसे ज्यादा बिकने वाला इलेक्ट्रिक स्कूटर है। वहीं इसके रेंज की बात की जाए तो यह सिंगल चार्ज पर करीब 140 किलोमीटर तक चल सकता है। वही आपकी जानकारी के लिए बता दें कि 21 मई 2023 से टीवीएस आइक्यूब इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत में इजाफा कर दिया गया है। iQube की नई कीमत ₹1,23,184 है तो वही iQube S ₹1,38,290 में आता है।

TVS iQube स्पेसिफिकेशन और फीचर्स

टीवीएस के iQube इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको क्लीन यूआई, 7 इंच का टीएफटी टचस्क्रीन, वॉइस असिस्ट, इनफिनिटी थीम पर्सनलाइजेशन, अलेक्सा स्किल सेट, ओटीए अपडेट, इंटीट्यूट म्यूजिक प्लेयर कंट्रोल, सेफ्टी इंफॉर्मेशन, चार्जर के साथ प्लग एंड प्ले कैरी के साथ फास्ट चार्जिंग, ब्लूटूथ, क्लाउड कनेक्टिविटी ऑप्शन जैसे फीचर्स शामिल है।

वहीं इसमें आपको 5.1kw का बैटरी मिलता है जो कि सिंगल चार्ज पर 140 किलोमीटर तक की रेंज देता है। वही TVS iQube में म्यूजिक कंट्रोल, 5वे जायस्टिक इंटरएक्टिविटी, 4G टेलीमेक्स, व्हीकल हेल्थ के साथ प्रोएक्टिव नोटिफिकेशन और ओटीए अपडेट मिलता है। साथ ही यह 1.5kw फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है वहीं इसमें स्मार्ट कनेक्ट प्लेटफार्म को और अधिक बेहतर बनाने के लिए टेलीमेटिक्स यूनिट, नेविगेशन सिस्टम और जिओ फेसिंग मिलता है।

TVS iQube की रेंज और डेली खर्च

टीवीएस मोटर्स ने अपने आइक्यूब स्कूटर के खर्च को अपने ऑफिशल पेज पर समझाया है। कंपनी का कहना है कि पेट्रोल गाड़ी में प्रति लीटर ₹100 खर्च करने पड़ते हैं ऐसे में 50000 किलोमीटर चलने का खर्च करीब ₹100000 तक आ जाता है। वही टीवीएस के iQube इलेक्ट्रिक स्कूटर से 50000 किलोमीटर चलने का खर्च मात्र ₹6466 ही आता है।

साथ ही इसमें जीएसटी की सेविंग भी हो जाती है। इस तरह iQube 50000 किलोमीटर के सफर पर ₹93,500 की बचत कर देता है। वही सिंगल चार्ज करने का खर्च मात्र ₹19 है। बता दें कि मॉडल iQube ST मात्र 4 घंटे और 6 मिनट में फुल चार्ज हो जाता है। जिसके बाद यह 145 किलोमीटर तक की रेंज देता है।