Maruti की इस कार में लगा है सुपरबाइक वाला इंजन, ‘कोहराम’ मचा देता है साउंड, देखिए- Video

मारुति की कार वैन सबसे पुरानी और मल्टी सीटर यूटिलिटी बैन है और आज भी वह ग्लोबल मार्केट में बहुत ही ज्यादा हिट है. सेफ्टी नॉर्म्स की वजह से हमारे यहां इसका ईको मॉडल बिकता है और बिजनेस की वजह से इसके ओमिनी मॉडल की बिक्री होती है. बहुत से लोग इस वैन का इस्तेमाल स्कूल वैन के तौर पर करते हैं. इस कार का इस समय एक वीडियो ट्रेंड कर रहा है जिसमें सुपर बाइक का इंजन लगा हुआ है. इस इंजन के लगने से उसकी रफ्तार और आवाज एकदम से बदल गई है.

केल्विन कार डायरी नाम के एक यूट्यूब चैनल पर कार का यह वीडियो अपलोड किया गया है जिसमे एक विदेशी व्यक्ति इस बाइक के साथ सड़क पर रफ्तार से चल रहा है. इस वैन में 1250cc का सुपर बाइक का इंजन इस्तेमाल किया गया है इसलिए जब आप इस गाड़ी को देखेंगे तो उसकी साउंड और स्पीड से आपको इस बात का पता बिल्कुल भी नहीं चलेगा कि जिस गाड़ी को आप देख रहे हैं वहां मारुति ओमनी वैन है.

ऑनलाइन अपलोड किए गए इस वीडियो में ओमनी कार वैन में 1250cc का सुजुकी GSXF सुपर बाइक का इंजन लगाया गया है इसे पूरी तरह से कस्टमाइज किया गया है. इस वीडियो में उस गाड़ी के मालिक का यह कहना है कि इसमें इसमें बाइक का कोई भी इंजन प्रयोग नहीं किया गया. उसे यह पुराने मालिक से पहले से फिटेड ही मिला है और वह पिछले 8-9 साल से इस गाड़ी का प्रयोग कर रहा है.

कार के मालिक ने इस गाड़ी के बारे में बताया कि उसे खरीदने के बाद सड़क पर वापस लाने के लिए उसने उसे इंटीरियर और दूसरे कुछ भागों में काफी बदलाव करने पड़े. इस गाडी में सुपर बाइक के इंजन के इस्तेमाल के साथ-साथ इसमें बाइक जैसा स्पीडोमीटर भी लगाया गया है. और इन्ही सब कारणों से उन्हें ये सुपर कैरी वैन बहुत ज्यादा पसंद है.