BMW ने लॉन्च की ये जबरदस्त कार, अब पूरी छत ही हो जाएगी गायब…..

BMW इंडिया दुनिया की जानी-मानी लग्जरी और स्पोर्ट्स कार निर्माता कंपनी है. अब इसने अपडेटेड Z4 रोडस्टर को देश में लॉन्च कर दिया है. एक्स शोरूम में 2023 बीएमडब्ल्यू Z4 फेसलिफ्ट की शुरुआती कीमत भारत में 89.30 लाख रुपए रखी गई है. इस कार की बुकिंग शुरू हो चुकी है और जून से यह भारत में डीलरशिप पर भी उपलब्ध होगी. इस गाडी का आयत पूरी तरह से निर्मित इकाई यानी सीबीयू के रूप में किया जायेगा. इसका मतलब यह है कि विदेश से बनी बनाई कार आएगी और यहां पर इसकी सीधी बिक्री उपलब्ध होगी.

आपको बता दें BMW Z4 फेसलिफ्ट में कुछ ज्यादा बदलाव नहीं किए गए हैं. इस कार में छोटे-मोठे बदलाव जैसे बंपर को अपडेट किया गया है, 19 इंच के अलॉय व्हील्स और नए वर्टिकल एलइडी हैडलाइट दिए गए हैं. यह कार एक कन्वर्टिबल स्पोर्ट्स कार है और सिर्फ 10 सेकंड में इसकी सॉफ्ट टॉप रूप खुल सकती है और बंद भी हो सकती है. यह कार्य इलेक्ट्रिकली ऑपरेटेड है और उसके केबिन में एक अपहोल्स्ट्री दी गई है लेकिन इसके फीचर्स में कोई भी बदलाव नहीं किया गया है.

Z4 रोडस्टर का BMW ने सिर्फ एक ही वेरिएंट में बाजार में उतारा है. कंपनी सिर्फ उसका M4oi वैरीअंट ही बेचेगी. जिसमें 3 लीटर का 6 सिलेंडर इंजन स्पीड ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन के साथ में जोड़ा गया है. यह इंजन 500Nm का टॉर्क और 335bhp की पावर जनरेट करता है.

इस कार में तीन ड्राइविंग मोड़ दिए गए हैं जो ईको प्रो, स्पोर्ट और कंफर्ट है. यह कार 4.5 सेकंड में 0 से 100 किलोमीटर की रफ्तार पकड़ने में सक्षम हैं. इस टू डोर कन्वर्टिबल स्पोर्ट्स कार का पोर्श 718 बौकस्टर के अलावा भारत में कोई भी सीधा टक्कर देने वाला नहीं है. आपको बता दें पोर्श 718 बॉक्सटर इस कार के मुकाबले बहुत ही महंगी है. इस कार की शुरुआती कीमत 1.52 करोड रुपए हैं.