4.2 लाख की ये कार ने मचाया धमाल! बिक्री में Swift-Selto को भी छोड़ा पीछे….

Car Export: आज बढ़ती महंगाई से सिर्फ भारत ही नहीं बल्कि विदेश भी जूझ रहा है. इसी कारण इस साल मई 2023 में गाड़ियों के एक्सपोर्ट (Cars Export) में गिरावट देखने को मिली. जो सबसे ज्यादा मई के महीने में देखा गया. जहां पिछले महीने 6.42 फ़ीसदी वाहनों के एक्सपोर्ट में गिरावट दर्ज किया गया और 53,237 यूनिट्स विदेश भेजे गए.

इसके बावजूद सबसे ज्यादा एक्सपोर्ट मारुति की सबसे सस्ती कार है. जिसने सभी कारों को पीछे छोड़ दिया. इसके अलावा इंडियन मार्केट में सबसे ज्यादा बेची जाने वाली मारुति स्विफ्ट (maruti swift) और मारुति बलेनो (Maruti Baleno)भी इस गाड़ी से पीछे रह गई.

Top 10 Car Export

Maruti Espresso : बता दें कि बढ़ती महंगाई का असर भारतीय कार बाजार में देखने को मिला. लेकिन इसके बावजूद मई महीने में मारुति एस्प्रेसो (maruti espresso)कार को सबसे ज्यादा मई में एक्सपोर्ट किया गया. इस कार की कुल 5,925 यूनिट्स विदेश भेजा गया.

जबकि, इससे एक साल पहले 2022 में इस मॉडल का 3,692 यूनिट्स ही एक्सपोर्ट किया गया था. ट्रांसपोर्ट के बाद मारुति की एस्प्रेसो में सीधा 60 फ़ीसदी की बढ़ोतरी देखने को मिली. इसकी कीमत 4.2 लाख रुपए एक्स शोरूम है.

Hyundai Accent : लिस्ट में दूसरे पायदान पर हुंडई एक्सेंट (Hyundai Accent) बनी रही. इसकी 5,198 से अधिक यूनिट्स को Export किया गया. जबकि तीसरे नंबर पर मारुति बलेनो(Maruti Baleno) और चौथे नंबर पर मारुति सिलेरियो (Maruti Celerio) का एक्सपोर्ट हुआ.

Maruti Celerio : जिसमें मारुति बलेनो 4,910 यूनिट और मारुति सेलेरियो मॉडल 3,413 यूनिट विदेश एक्सपोर्ट किया गया. हालांकि मारुति एस्प्रेसो के अलावा मारुति सेलेरियो (Maruti Celerio) के एक्सपोर्ट में भी 150 फ़ीसदी का उछाल देखा गया.

Volkswagen Verts : वही पांचवी नंबर पर फॉक्सवैगन वर्ट्स (vollkswagen virtus) बनी रही. जिसकी 3,099 यूनिट्स विदेश में एक्सपोर्ट किया गया. और छठे नंबर पर मारुति डिजायर(Maruti Dzire), सातवें नंबर पर किआ सोनेट (Kia Sonet), आठवें नंबर पर मारुति अर्टिगा (Maruti Ertiga) नवी नंबर पर मारुति स्विफ्ट(maruti swift) और दसवें नंबर पर किआ सेल्टोस(Kia Seltos) ने कब्जा जमा रखा है. हालांकि इस दौरान अर्टिगा के एक्सपोर्ट में 230 फ़ीसदी का उछाल और स्विफ्ट में 60 फ़ीसदी की गिरावट दर्ज की गई.