Best Mileage Car : 1 लीटर तेल में 34km दौड़ेंगी ये बेस्ट कारें, देखें – कीमत….

Best Mileage Car : भारतीय कार मार्केट में लंबे समय से मारुति का वर्चस्व बना हुआ है. ये कंपनी अपने बेहतरीन डिजाइन और कमाल के फीचर्स से लैस कर अपनी कारों को मार्केट में लॉन्च करती है. ताकि लोगों को देखते ही पसंद आ जाए. खैर लंबे समय से मार्केट में एंट्री लेवल कारों की जब बात आती है तो लोग सबसे पहले मारुति का ही नाम लेते हैं. इसके अलावा अपनी मारुति सुजुकी कार पर समय समय पर बेहतर ऑफर भी देती रहती है.

दरअसल, देश में त्योहारी सीजन शुरू हो गया है. आगामी दिनों में देश बड़े बड़े त्योहार आने वाले है. ऐसे में लोग अपने घर नई कार लाने का प्लान बना रहे है. ऐसे जब लोग उसे गाड़ी के फीचर्स कीमत और उसके डिजाइन के बारे में गौर से जांच करते हैं. तो आज हम इस आर्टिकल में कुछ ऐसी एंट्री लेवल वाली कारों के बारे में बात करने जा रहे हैं जो कम ईंधन खपत में बेहतर माइलेज ऑफर करती हैं. चलिए शुरू करते है.

Maruti Alto K10

  • मारुति की मारुति ऑल्टो K10 का पेट्रोल वेरिएंट प्रति लीटर 24.39 km का माइलेज ऑफर करती है.
  • मारुति ऑल्टो K10 का डीजल वेरिएंट प्रति लीटर 24.90 km का माइलेज ऑफर करती है.
  • मारुति ऑल्टो K10 का सीएनजी वेरिएंट प्रति लीटर 33.85 km का माइलेज ऑफर करती है. जो अब तक की सबसे अधिक माइलेज वाली कारों में गिनी जाती है.

Maruti Wagon r

  • लिस्ट में अगला नाम मारुति की Wagon r का है. जो पेट्रोल AMT वेरिएंट में 25.19 km का माइलेज देती है.
  • मारुति की Wagon R पेट्रोल मैनुअल वेरिएंट में 24.35 km का माइलेज देती है.
  • मारुति की Wagon R, CNG वेरिएंट में 34.05 km का माइलेज देती है.

Maruti Swift

यह कार मार्केट में आने बाद से ही लोगों के दिलों पर राज कर रही है. हालांकि, आज भी मार्केट में इसका दबदबा बना हुआ है. जो पेट्रोल मैनुअल वेरिएंट में 23.20 का माइलेज देती है.

  • इसका पेट्रोल AMT वेरिएंट 23.76 का माइलेज देता है. और सीएनजी भी 30.90 किलोमीटर का माइलेज प्रति लीटर का माइलेज देती है.