Flight की स्पीड से भागती हैं ये 10 सुपरफास्ट कारें, टॉप स्पीड है 550 Kmph….

Fastest Car : यह तो आपने सुना ही होगा की रफ्तार की दुनिया दीवानी होती है और ऐसा सच भी है। दरअसल इसकी सच्चाई का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि आज हवाई जहाज जैसी स्पीड वाली हाइपर कार या सुपर कारें भी बिक रही है। आपको बता दे यूएई की कंपनी डेवेल की सुपरफास्ट कार Devel Sixteen की टॉप स्पीड 550 किलोमीटर प्रति घंटा है।

इसके बाद और भी कई सुपरफास्ट कारें लिस्ट में मौजूद है जिनमें कोनिगसेग जेस्को एबसॉल्यूट, हेनेसी वेनम जैसी हाइपरकारों की भी टॉप स्पीड 500 Kmph से ज्यादा है। इनके बाद बुगाटी कंपनी की कार आती है। बुगाटी बोलाइड और शिरॉन सुपर स्पोर्ट की टॉप स्पीड भी लाजवाब है। तो चलिए आज आपको हम दुनिया की 10 सबसे फास्ट दौड़ने वाली कारों के नाम और उनकी टॉप स्पीड के बारे में बताते है।

Devel Sixteen

UAE की कंपनी डेवेल की ये Devel Sixteen सुपरफास्ट कार है और इसकी स्पीड 590 किलोमीटर प्रति घंटा से भी ज्यादा है।

Koenigsegg Jesko Absolut

इसके बाद दूसरे नंबर पर आती है कोनिगसेग जेस्को एबसॉल्यूट हाइपरकार जिसकी टॉप स्पीड 531 किलोमीटर प्रति घंटे बताई जा रही है।

Hennessey Venom F5

इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर Hennessey Venom F5 सुपरकार आती है और इसकी टॉप स्पीड 500 किलोमीटर प्रति घंटा बताई जाती है।

Bugatti Bolide

बुगाटी कंपनी की Bugatti Bolide कार एक हाइपरकार है और इसकी टॉप स्पीड 484 किलोमीटर प्रति घंटा बताई जाती है।

Bugatti Chiron Super Sport 300+

इस लिस्ट में पांचवे नंबर पर भी बुगाटी की Bugatti Chiron Super Sport 300+ कार है जिसकी टॉप स्पीड 490.48 किलोमीटर प्रति घंटा है।

SSC Tuatara

दुनिया की सबसे फास्ट 10 कारों की लिस्ट में छठवें नंबर पर SSC Tuatara आती है और इस कार की स्पीड 475 किलोमीटर प्रति घंटा है।

C zinger 21c

आपको बता दें 7वें नंबर पर C zinger 21c आती है और इसकी फास्टेस्ट स्पीड 432 किलोमीटर प्रति घंटा है।

Koenigsegg Agera RS

दुनिया की सबसे फास्ट कारों की लिस्ट में आठवें नंबर पर Koenigsegg Agera RS आती है जिसकी टॉप स्पीड 447.19 किलोमीटर प्रति घंटा बताई गई है।

Hennessey Venom GT

दुनिया की 10 सबसे फास्ट कारों में 9वें नंबर पर Hennessey Venom GT आती है जिसकी टॉप स्पीड 435.31 किलोमीटर प्रति घंटा बताई जाती है।

Bugatti Veyron 16.4 Super Sport

इसके अलावा दुनिया की 10 सबसे फास्ट कारों की लिस्ट में सबसे लास्ट में Bugatti Veyron 16.4 Super Sport आती है जिसकी टॉप स्पीड 431.07 किलोमीटर प्रति घंटा है।