Maruti Wagon R का पूरा देश हुआ दीवाना- Tata Nexon से Creta तक सारे फेल….

Maruti Suzuki Wagon R : देश के वाहन बाजार में कारों की लगातार बिक्री बढ़ रही है. वहीं अगर पिछले महीने की स्पेलिंग पर नजर डालें तो मारुति वैगनआर (Maruti Suzuki Wagon r) देश की सबसे बेस्ट सेलिंग कार बन कर सामने आई.

जो पिछले दो दशक से देश की बेस्ट सेलिंग कार बनके सामने आ रही हैं. वहीं अगर हम पिछले महीने की टॉप फाइव बेस्ट सेलिंग कार की बात करें तो इसमें मारुति सुजुकी वैगनआर, मारुति स्विफ्ट, हुंडई क्रेटा, मारुति बलेनो और टाटा नेक्सन शामिल है.

टॉप 5 कारों का डिटेल्स

पिछले महीने मारुति वैगनआर (Maruti Suzuki Wagon R) को कंपनी ने 17481 यूनिट्स की बिक्री की है. वही मारुति स्विफ्ट (Maruti swift) को पिछले महीने 15955, हुंडई क्रेटा (Hyundai Creta) को पिछले महीने 14443 और मारुति बलेनो (Maruti Baleno) को 14077 जबकि टाटा नेक्सन (Tata Nexon) को पिछले महीने 13827 की सेलिंग की गई है.

मारुति वैगनआर दिवस की एक हैचबैक सेगमेंट में लोकप्रिय कार बन चुकी है जो काफी के फायदे और बेहतर माइलेज के लिए जानी जाती है. इसकी शुरुआती कीमत 5.54 लाख रुपए से शुरू होकर टॉप वैरियंट के 5. 99 लाख रुपए एक्स शोरूम तक जाती है.

इस लिस्ट में दो SUV भी शामिल है.

वहीं अगर हुंडई क्रेटा (Hyundai Creta) की बात की जाए तो या कंपनी की सबसे पॉपुलर कंपैक्ट एसयूवी कार है. जिसकी कीमत 10. 87 लाख रुपए एक्स शोरूम है. वही मारुति बलेनो की कीमत 6.66 लाख रुपए एक्स शोरूम है.

इसके अलावा पांचवी नंबर पर टाटा नेक्सन है जिसकी कीमत 7. 80 लाख रुपए एक्स शोरूम है. जिसे पेट्रोल और डीजल के साथ-साथ इलेक्ट्रिक वेरिएंट में खरीद सकते हैं. लेकिन इन टॉप 5 की लिस्ट में 3 हैचबैक और दो एसयूवी कार शामिल है जिसमें दो एसयूवी कार हुंडई क्रेटा (Tata Nexon) और टाटा नेक्सन है.