Flying Car : ये है अनोखी Electric Car- हवा में उड़ेगी और सड़क पर चलेगी, महज 12 हजार में करें बुकिंग….

Flying Car : आजकल इस टेक्नोलॉजी की दुनिया में कोई भी चीज बनाना असम्भव नहीं रहा है। यहां तक कि लोग अब तक सड़क पर ही कार को चला पाते थे लेकिन अब वे कार को हवा में भी उड़ा सकेंगे। जी हाँ, आपने बिलकुल सही सुना है, मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार साल 2025 तक हवा में उड़ने वाली कार बनकर तैयार हो जाएगी।

अब इसके लिए अमेरिकी कंपनी एलेफ एयरोनॉटिक्स को फेडरल एवीएशन एडमिनिस्ट्रेशन से इसकी मंजूरी मिल चुकी है जो पहली बार हुआ है। अब एलेफ एयरोनॉटिक्स एलन मस्क की कंपनी स्पेसएक्स के साथ मिलकर इसे बनाएगी। कंपनी के दावे के अनुसार ये कार सड़क पर दौड़ेगी और हवा में उड़ेगी।

इतनी देगी रेंज

आपको बता दें कि एलेफ मॉडल ए फ्लाइंग कार पूरी तरह इलेक्ट्रॉनिक होगी और एक बार फुल चार्ज करने पर ये सड़क पर 200 किलोमीटर और हवा में 177 किलोमीटर की रेंज देगी। एलेफ एयरोनॉटिक्स की शुरुआत फ्लाइंग कार बनाने के लिए साल 2015 में हुई जबकि 7 साल बाद पिछले अक्टूबर में एलेफ मॉडल ए का प्रोटोटाइप बनाने की जानकारी दी। उस समय कंपनी ने दावा किया कि साल 2025 तक इसे मार्केट में लॉन्च कर दिया जायेगा।

2 सीटर और इतनजर कीमत

भविष्य की इस फ्लाइंग कार में 8 प्रापेलर लगेंगे और इसमें 2 लोग बैठ सकेंगे। इसकी राइड के लिए कंपनी ने बुकिंग शुरू कर दी है और मात्र 12,200 रुपये देकर आप इसे बुक कर सकते है। हालांकि इसकी कीमत मार्केट में 2.5 करोड़ रुपये है। इसके अलावा ये कार तेज आवागमन के अलावा प्रकृति के लिए भी अनुकूल साबित होगी। ये फ्लाइंग कार विमानों के लिए छोटा और कारों के लिए बड़ा कदम साबित होगी।

कई कम्पनियां कर रही है काम

दुनिया में कई कंपनी है जो उड़ने वाली कार बना रही है जिसमे साल 2023 में लास वेगॉस में आयोजित एक CES में एक चार सीटर फ्लाइंग कार को प्रदर्शित किया था और इसे टेस्टिंग की मंजूरी भी मिल चुकी है। इसकी कीमत 6 करोड़ से ज्यादा बताई जाती है। इसी तरह एयरोस्पेस कंपनी जॉबी टेल्‍टा एयरलाइन के सहयोग से एयर टैक्सी बना रही है जो लोगों को घर से एयरपोर्ट तक आवागमन की सुविधा देगी।