Tesla Truck : ये है 800KM की रेंज वाली Tesla की इलेक्ट्रिक ट्रक- लॉन्च से पहले 19 लाख ने बुकिंग…

Cybertruck : देश और दुनिया में इस समय इलेक्ट्रिक व्हीकल का ही दबदबा देखने को मिला है। इस समय दुनिया की इलेक्ट्रिक कंपनियों में शुमार Tesla नंबर एक बार आती है जो इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता कंपनी है। Tesla ने 2019 में पहली बार साइबर ट्रक ग्राहकों के लिए पेश किया था।

सभी लोग इसका बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं लेकिन इसी महीने की शुरुआत में इस पिकअप ट्रक का प्रोडक्शन शुरू हो चुका है। 2 साल देरी से शुरू होने के बावजूद भी लोगों में इसे लेकर क्रेज बना हुआ है और लॉन्चिंग से पहले ही इसे 19 लाख लोगों ने बुक भी कर लिया है। इतनी जबरदस्त एडवांस बुकिंग के बाद इसकी डिलीवरी के लिए आपको 5 साल तक इंतजार करना पड़ सकता है।

इतनी है बुकिंग अमाउंट

Tesla के सीईओ एलोन मस्क ने इस पिकअप ट्रक के बारे में बात करते हुए कहा कि उम्मीद से ज्यादा इसकी डिमांड होने के कारण अब तक 19 लाख से ज्यादा बुकिंग हो चुकी है और कंपनी इसकी हर वर्ष 3.75 लाख यूनिट बनाने के बारे में सोच रही है। अगर अब कोई व्यक्ति इसकी बुकिंग करता है तो उसे डिलीवरी देने में लगभग 5 साल का समय लग जायेगा। Tesla के इस साइबर ट्रक की एडवांस बबुकिंग के लिए आपको 100 डॉलर देने होंगे।

ये हो सकते है फीचर्स और रेंज

कंपनी ने इस साइबर ट्रक को सिंगल, ड्यूल और ट्राई मोटर पैक के साथ तीन मोटर ऑप्शन में लॉन्च करने की योजना बनाई जा रही है। सिंगल मोटर पैक में आपको रियर व्हील ड्राइव मिलेगा और एक बार फुल चार्जिंग पर आपको ये 402 किमी की रेंज देगी। ये 6.9 सेकंड में 96 किमी की स्पीड पकड़ने में सक्षम है।

इसके अलावा ड्यूल मोटर पैक के साथ आने वाला साइबर ट्रक आपको सिंगल चार्ज में 482 किलोमीटर की रेंज देगी। इसके साथ ही आपको ट्रिपल मोटर पैक में ऑल व्हील ड्राइव का मजा मिलेगा और सिंगल चार्ज में आपको ये 802 किलोमीटर की रेंज देगी।