नेपाल में Tata Safari की कीमत है 1 करोड़! जानें- क्यों इतनी महंगी हैं भारतीय कारें….

डेस्क : भारत में कई कार कंपनियां हैं जो अपनी कारों को विदेशों में निर्यात करती हैं। इन कारों की डिमांड देश के बाहर भी काफी ज्यादा है। इन देशों में पाकिस्तान और नेपाल भी शामिल हैं। लेकिन नेपाल में भारत में बने कार पर कई गुना ज्यादा टैक्स लगता है।

इस वजह से नेपाल में कार की कीमत भारत से 3 गुना ज्यादा हो जाती है। आइए आज हम बात करेंगे कि क्या नेपाल और पाकिस्तान में मेड इन इंडिया कारें किसी कीमत पर बिकती हैं, जिसे सुनकर आप हैरान रह जाएंगे, तो आइए जानते हैं।

भारत में टाटा सफारी की कीमत 15.35 रुपये से 23.56 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है। लेकिन इस एसयूवी की कीमतें नेपाल में 63.56 लाख रुपये तक पहुंच जाती हैं। इसका मतलब है कि नेपाल में टाटा सफारी भारत की तुलना में लगभग 2.7 गुना अधिक महंगी है।

इतना ही नहीं, 6-सीटर और 7-सीटर एसयूवी को एनपीआर 81.99 लाख की शुरुआती कीमत पर बेचा जाता है, जो एनपीआर 1 करोड़ की कीमत तक जाती है। इस तरह टाटा सफारी नेपाल में चार गुना से भी ज्यादा कीमत पर बिकती है।

किआ सोनेट (Kia Sonet)

किआ सोनेट, जिसकी भारत में शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 7.49 लाख रुपये है, नेपाल में एनपीआर 36.90 लाख के बेस प्राइस पर पेश की गई है, जो भारतीय मुद्रा में लगभग 23.10 लाख रुपये है। गौरतलब है कि हाई-एंड आयातित वाहनों को नेपाल में कुल 298 प्रतिशत तक टैक्स देना पड़ सकता है।

टाटा नेक्सन (Tata Nexon)

भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाली सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी कार Tata Nexon की नेपाल में शुरुआती कीमत 36.99 लाख NPR है। वहीं भारत में इस कार की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 7.59 लाख रुपये है जो 13.95 लाख रुपये तक जाती है।

वहीं, Tata Nexon XZA+ की कीमत नेपाल में सबसे ज्यादा है। नेपाल में इसे 53.90 लाख एनपीआर में बेचा जा रहा है। यह सनरूफ फीचर वाला नेक्सॉन का टॉप मॉडल है। भारत में इस वेरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत 11.44 लाख रुपये है। यह कार नेपाल में भी भारत से चार गुना से भी ज्यादा कीमत पर बेची जा रही है।

पाकिस्तानी ऑटोमोबाइल उद्योग की बात करें तो सुजुकी इस देश में कारों की एक श्रृंखला पेश करती है जो भारत में भी उपलब्ध हैं, जिनमें ऑल्टो, वैगन आर और स्विफ्ट शामिल हैं। पाकिस्तान में ऑल्टो की कीमत PKR 14.75 लाख से शुरू होती है, जो भारतीय मुद्रा में लगभग 6 लाख रुपये है। पाकिस्तान में वैगन आर की कीमत PKR 20.84 लाख यानी लगभग 8.47 लाख रुपये से शुरू होती है।