क्या आप Electric Car खरीदने की सोच रहे है? जानें – Tata Nexon EV और XUV400 कौन है आपके लिए परफेक्ट….

Electric Car : इलेक्ट्रिक कारों के बाजार में Tata ने Nexon EV से अपना साम्राज्य इस कदर स्थापित किया कि उसे तोड़ पाना मुश्किल लग रहा था। लेकिन अब जब Mahindra ने अपनी XUV400 को बाज़ार में लॉन्च कर दिया है तो Nexon को एक बड़ा प्रतिद्वन्दी मिल गया है. अब अगर आप भी कोई इलेक्ट्रिक मिड साइज एसयूवी खरीदने का मन बना रहे हैं तो ये दोनों कारें आपके लिए एक बेहतर विकल्प हो सकती हैं।

वैसे तो आप अपनी जरूरत और रनिंग कंडीशंस के हिसाब से गाड़ी का चुनाव कर सकते हैं, लेकिन आज हम आपको इन दोनों गाड़ियों के बैटरी पैक, रेंज और चार्जिंग टाइम की जानकारी दे रहे हैं, ताकि आप अपनी कंफ्यूजन दूर कर सकें और बेहतर गाड़ी का चुनाव कर सकें। कर सकना

बैटरी का संकुल : Mahindra XUV400 में 39.4 kWh का बैटरी पैक मिलता है। वहीं, कंपनी अब Nexon EV को दो वेरिएंट में पेश करती है। जिसमें प्राइम और मैक्स हैं। इन दोनों को अलग-अलग बैटरी पैक के हिसाब से डिजाइन किया गया है। Nexon EV Prime में 30.2 kWh का बैटरी पैक है, जबकि Nexon EV Max में 40.5 kWh का बैटरी पैक है।

श्रेणी : Mahindra XUV400 को लेकर कंपनी का दावा है कि यह सिंगल चार्ज में 456 किलोमीटर का रेंज देती है। वहीं, Tata Nexon EV Prime के लिए कंपनी 312 किमी और Nexon EV Max के लिए 437 किमी की रेंज का दावा करती है। अब ऐसे में आप अपनी रेंज के हिसाब से दोनों कारों में से चुनाव कर सकते हैं।

चार्ज का समय : चार्जिंग के मामले में Mahindra XUV400 कुछ ही मिनटों में बाजी मार लेती है। XUV400 को फास्ट चार्जर से 50 मिनट में 80 प्रतिशत तक चार्ज किया जा सकता है। वहीं, सामान्य चार्जिंग आउटलेट से इसे 100 फीसदी चार्ज होने में 6 से 7 घंटे का समय लगता है। वहीं, घरेलू सॉकेट से चार्ज होने में इसे 13 घंटे का समय लगता है।

Nexon EV Prime की बात की जाए तो इसे DC चार्जर यानी फास्ट चार्जर से 60 मिनट में 80 फीसदी से आप चार्ज कर सकते है. वहीं, घरेलू सॉकेट से इसे चार्ज करने में 9 से 10 घंटे का समय लग जाता है। वहीं नेक्सोल ईवी मैक्स को फास्ट चार्जर से 56 मिनट में 80 प्रतिशत चार्ज किया जा सकता है।