Tata Nexon खरीदने वाले कर ले थोड़ा इंतजार, नही तो पछताते रह जायेंगे! जानें –

Tata Nexon: टाटा मोटर्स (TATA Motors) इस साल अगस्त 2023 के आसपास Tata Nexon फेसलिफ्ट को लॉन्च करने की योजना बना रही है. जैसे कई अपडेट के साथ मार्केट में उतारा जा सकता है. हालांकि यह कॉन्पैक्ट SUV पिछले 5 सालों से ब्रांड के लिए सबसे लोकप्रिय मॉडल बना है.

कंपनी ने इसे 2017 में पेश किया था और 2020 की शुरुआत में एक मीट लाइव अपडेट भी मिला था. जिसके बाद से भारतीय कार बाजार में शानदार बिक्री देखने को मिली. यही वजह है कि बढ़ती मांग को देखते हुए कंपनी अब इसके अपकमिंग फेसलिफ्ट मॉडल को लॉन्च करने की योजना बना रही है.

Tata Nexon Features

मार्केट में मौजूद सफारी और हैरियर (Harrier) के जैसा ही एंड्राइड ऑटो इंटरफेस के साथ 10.25 इंच का बड़ा टच स्क्रीन इनफॉर्मेंट सिस्टम और एप्पल कारप्ले, एक फूल डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, एक नया यूजर इंटरफेस, ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल और एयर बैग देखने को मिल सकते है. इसके अलावा कंपनी इसके टॉप एंड वैरीअंट में 360 डिग्री कैमरा सिस्टम भी जोड़ेगा.

टाटा नेक्सन एक्सटीरियर

2023 Tata Nexon में एक्सटीरियर पूरी तरह नए डिजाइन से लैस होगा जो इस साल की ऑटो एक्सपो में अनवील कर्व कॉन्सेप्ट से उस पर होगा. बता दे कि प्रोडक्शन वैरीअंट का कर्व कॉन्सेप्ट 2024 में इलेक्ट्रिक व्हीकल (EV) और ICE दोनों रूपों में पेश किया जा सकता है. इसके अलावा इस साल के अंत तक Tata Harrier EV के डिजाइन पर आधारित फेसलिफ्टेड Harrier और SAFARI भी भारतीय कार बाजार में दस्तक दे सकती हैं.

CNG kit और सब-फोर-मीटर एसयूवी से लैस

यह सब-फोर-मीटर एसयूवी सीएनजी टेक्नोलॉजी वाली पहली TATA SUV हो सकती है जो केबिन के अंदर फीचर्स से भरपूर होगी. इसके अलावा कंपनी इसके इंटीरियर को पूरी तरह से अपडेट कर तैयार करेगा और टॉगल स्विच नए दो सपोर्ट स्टेरिंग व्हील और 1 लोगो के साथ HVAC कंसोल पर टच कंट्रोल जैसे फीचर्स देखने को मिलेंगे जो सेगमेंट में पहली बार होगा.

Tata Nexon Engine

इस कार में स्ट्रीम अधिक एडवांस हो गया और मार्केट में मौजूद 1.2 लीटर रेवोट्रॉन 3 सिलेंडर पैट्रोल इंजन की जगह पर इससे अधिक पावरफुल 1.2 लीटर 3 सिलेंडर डीआई टर्बो यूनिट से जोड़ा जाएगा. जो 125 पीएस की पावर और 225mm का टिक टॉक जनरेट करने में सफल है.

Tata Nexon Price

कीमत की बात करें तो मार्केट में मौजूद टाटा नेक्सन Tata Nexon की कीमत 7.8 लाख रुपए से शुरू होकर इसके टॉप वैरियंट 14.50 लाख रुपए एक्स शोरूम तक है. वही अपकमिंग फेसलिफ्ट की कीमत में उछाल देखने को मिल सकता है.