Royal Enfield ने शुरू की Classic 650 की टेस्टिंग, जानें – किस दिन होगा लॉन्च…

Royal Enfield Classic 650: रॉयल एनफील्ड (Royal Enfield) आने वाले सालों में भारतीय बाइक बाजार में कई बाइक्स लॉन्च करने जा रही है. जिसमें 350cc से लेकर 650cc तक के कई नए मॉडल शामिल हो सकते हैं. हालांकि कहां जा रहा है इन बाइकों में 6 ऐसी बाइक होंगी जो 650cc की रूपरेखा में होगी. जिनमें हिमालयन 650 (Himalayan 650), क्लासिक 650(Classic 650), शॉटगन 650(Shotgun 650), स्क्रैम्बलर 650(Scrambler 650), कॉन्टिनेंटल जीटी 650(Continental gt 650), बुलेट 650 (Bullet 650) शामिल होगी. जिनमें से स्क्रैंबलर 650 और शॉटगन 650 को टेस्टिंग के दौरान पहले ही देखा जा चुका है. वहीं अब रॉयल एनफील्ड क्लासिक 650 को टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया गया है. इस दौरान इसके कुछ डिजाइन एलिमेंट्स का खुलासा भी हुआ है.

Royal Enfield classic 650 Features

बता देगी की रॉयल एनफील्ड क्लासिक 650 (Royal Enfield classic 650) को टेस्टिंग के दौरान ब्लैक कलर में देखा गया. वहीं बाइक में रेट्रो -स्टाइल सर्कुलर लाइट और दोनों तरफ पोजीशन लाइट जोड़ा गया है. इसके अलावा इस बाइक में सिप्टल सीट और टियरड्रॉप-शेप्ड फ्यूल टैंक होगा. इसके साथ साथ सेंटर सेट फुटपेग, अपराइट हैंडलबार, लंबा मडगार्ड और पीछे की ओर डुअल पीशूटर एग्जॉस्ट और सर्कुलर टेललैंप देखने को मिलेगा. फिलहाल इसके अलावा अभी तक अधिक जानकारी सामने नहीं आ पाई है.

लेकिन कयास लगाया जा रहा है कि, यह कलर टीएफटी डिस्पले, दो ट्रिप मीटर, सेमी डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, क्लासिक 350 वाले स्विचगियर और नेविगेशन डिस्प्ले के साथ मार्केट में आएगा. इसके साथ साथ रियर में टि्वन शॉक एब्जॉर्बर और फ्रंट में टेलीस्कोपिक फोर्क्स देखने को मिल सकते हैं. वही बाइक में कंपनी स्टैंडर्ड डुअल चैनल ABS System (एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम) भी जोड़ सकती है.

Royal Enfield classic 650 Engine And price

जानकारी के मुताबिक नई रॉयल एनफील्ड क्लासिक 650 में 448 सीसी ऑयल-कूल्ड, ट्विन-सिलेंडर इंजन से लैस हो सकता है. इसके अलावा कॉन्टिनेंटल जीटी 650 और इंटरसेप्टर 650 भी देखने को मिल सकता है. यह अशिष्ट प्लस और सिंपल के साथ 6 स्पीड गियर बॉक्स से जोड़ा जाएगा जो 7250 RPM पर 47 BHP पावर और 5250 RPM पर 52 NM तक जनरेट करने में सफल है. इस बाइक को 2025 तक भारतीय बाजार में उतारने की उम्मीद है. हाला की कीमत को लेकर अभी कोई खुलासा नहीं किया गया है.