Tata Tiago: कम बजट में अपने घर ले जाएं Tata की सेफ्टी वाली ये कार, जानें- कीमत और फीचर्स

Tata Tiago: इंडियन मार्केट में अगर आप अपने लिए एक सेफ्टी कार खरीदने का प्लानिंग कर रहे हैं. तो यह काफी मुश्किल है क्योंकि आज कल ज्यादातर कार मजबूत और क्वालिटी के मामले में अच्छी नहीं है. इधर 5 से 6 लाख रुपए खर्च करने के बाद भी आपको एक सेफ कार नहीं वाली है.

इस वजह से कई लोग विकल्प ना होने की वजह से पॉपुलर ब्रांड की असुरक्षित कार ही खरीद लेते हैं. लेकिन देश में टाटा मोटर्स एक ऐसी कंपनी है. जो अपने सेगमेंट में सेफ कारों का प्रोडक्शन करती हैं.

दरअसल हम बात कर रहे हैं टाटा टियागो की जो देश की सबसे अधिक और सुरक्षित entry-level वाली कार है. जिसे लोग को पसंद करते हैं. टाटा मोटर्स की टाटा टियागो को ग्लोबल एनसीएपी क्रैश टेस्ट में 4 स्टार रेटिंग भी मिल चुकी है. वही हाल ही में कंपनी ने इसकी 5 लाख यूनिट्स की बिक्री सफल की है. जबकि पिछले 15 महीनों में कार निर्माता ने इसकी एक लाख यूनिट ही बेची थी. टाटा ने इसे 2016 में मार्केट में उतारा था.

टियागो को पसंद करने में युवा सबसे आगे

कंपनी के मुताबिक टियागो को सबसे अधिक पसंद करने वाले ग्राहकों में 35 वर्ष के युवा हैं. हालांकि इसकी बिक्री 40% ग्रामीण क्षेत्रों में और 60% शहरी क्षेत्रों में हुई है. इसके अलावा यह कार हैचबैक ने अपनी पहली कार खरीदने वाले लोगों के बीच काफी लोकप्रियता हासिल की है. 71% ऐसे ग्राहक थे जिन्होंने अपनी पहली कार के रूप में टियागो को खरीदा है.

Tata Tiago Engine

कंपनी ने टाटा टियागो को 1.2 लीटर के पेट्रोल इंजन से लैस किया है जो 86 बीएचपी की पावर और 113 एनएम का टॉर्क जनरेट करने में सफल है. कंपनी ने इस कार को सीएनजी वेरिएंट में भी पेश किया है. सीएनजी मोड में यह इंजन 73 बीएचपी की पावर और 95 एमएम का टॉर्क जनरेट करने में सफल है. यह कार 5 स्पीड मैनुअल और 5 स्पीड एएमटी गियर बॉक्स से लैस है.

Tata Tiago Feachers

इस कार को एप्पल कारप्ले और एंड्राइड ऑटो के साथ 7 इंच का टच स्क्रीन इन्फोटेम्नेट सिस्टम और एलईडी डीआरएलएस के साथ प्रोजेक्टर हैडलाइट्स और बैक वाइपर रियर डिफॉगर जैसे फीचर से लैस किया है. इसके अलावा इसमें ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल और 8 स्पीकर साउंड सिस्टम, क्रूड ग्लोबॉक्स जैसे फीचर्स से जुड़ा है. जबकि पैसेंजर सेफ्टी के लिए प्रिय पार्किंग सेंसर और डूबल फ्रंटियर बैग से लैस किया है.

Tata Tiago price

टाटा टियागो की कीमत 5. 60 लाख रुपए ex-showroom है. जबकि यह कीमत 8.11 लाख रुपए एक्स शोरूम तक जाती है. वही इसके सीएनजी वेरिएंट की कीमत 6.50 लाख रुपए एक्स शोरूम है. यह कार 3 साल या फिर 1 लाख किलोमीटर की वारंटी पर आती है.