OLA S1 Electric Scooter पर चल रहा तगड़ा डिस्काउंट, जान लीजिए ये ऑफर…

OLA S1: ओला इलेक्ट्रिक ने अपनी सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक स्कूटर OLA Electric Scooter S1 Air की डिलीवरी शुरू कर दी है. कंपनी ने इसकी लॉन्चिंग के दौरान ही इस बात को स्पष्ट कर दिया था कि इसकी डिलीवरी जुलाई महीने से शुरू कर दी जाएगी. इसकी कीमत 79,999 रुपए एक्स शोरूम रखा गया था. लेकिन अब इसकी कीमत में ₹5000 की बढ़ोतरी कर दी गई है.

कंपनी की ओर से कहा गया कि 1 जून से सरकार द्वारा सब्सिडी में की गई कटौती के कारण कीमत में बढ़ोतरी की जा रही है. जिसकी वजह से इसकी कीमत 109,999 रुपए एक्स शोरूम कर दी गई है. वही S1 की कीमत 129,999 रुपए एक्स शोरूम और S1 Pro की कीमत 139,999 लाख रुपए एक्स शोरूम तय की गई है.

OLA S1 Air Feachers

ओला S1 एयर का वजन लगभग 99 किलोग्राम का है. इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को कंपनी ने टेललैंप, LED हेडलैंप, 34 लीटर का स्टोरेज, सिंगल पीस ट्यूबलर ग्रैब हैंडल,S1 और S2 प्रो में अलग अलग सीट,7 इंच का TFT डिस्पले, प्रॉक्सिमिटी अलर्ट और हिल होल्ड जैसी कई खूबियां देखने को मिलेगी. वही OLA S1 Air में टेलीस्कोपिक फ्रंट फॉर और फ्रंट और रियर ड्रम ब्रेक से लैस है.

OLA S1 Air Range

कंपनी ने इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को 3kwh की बैटरी पैक से जोड़ा है. और इसका माउंटेड इलेक्ट्रिक मोटर फॉर 4.5kw पावर जनरेट करने में सफल है. इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को लेकर कंपनी का दावा है कि यह 101 किलोमीटर तक का रेंज दे सकती है.

जबकि इसका टॉप स्पीड 85kmph का है. वही ओला S1 एयर में स्पोर्ट्स जैसे 3 राइडिंग मोड्स, ईको भी देखने को मिलेगा. इलेक्ट्रिक स्कूटर आप अपने घर में करीब 4 घंटे के भीतर आसानी से फूल चार्ज कर सकते हैं.

सस्ती EMI पर ले जाए घर

वैसे तो मार्केट में मौजूद सभी गाड़ियों पर फाइनेंस कंपनियां फाइनेंस सर्विस ऑफर करती हैं. वहीं अगर आप पोला S1 को IDFC फर्स्ट बैंक से फाइनेंस कराते हैं तो आपको यहां काम इंटरेस्ट रेट पर लोन ऑफर आसानी से हो जाएगा. यह आपको 60 महीने आने 5 साल तक के लिए 6.99 प्रतिशत की इंटरेस्ट रेट पर लोन मुहैया कराती हैं. खास बात यह है कि अगर आप इस स्कूटर को खरीदना चाहते हैं तो आपको यहां पर कोई डाउन पेमेंट नहीं देना होगा.